Aryan Khan Summon By NCB SIT: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी की एसआईटी ने समन भेजा है. एसआईटी ने आर्यन खान को आज ही ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. एनसीबी विशेष जांच टीम जिन 6 मामलों की जांच कर रही है, उनमें जितने भी आरोपी हैं, सभी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. इसी कड़ी में आज आर्यन खान को समन किया गया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक आर्यन एनसीबी की एसआईटी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए हैं.


एनसीबी की एसआईटी ने नवाब मलिक के दामाद समीर खान को भी पूछताछ के लिए समन भेजा है. जिन छह मामलों की जांच एसआईटी कर रही है, उनसे जुड़े सभी लोगों को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. एनसीबी की ये टीम क्रूज़ पर भी गई थी और क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया था.


ड्रग्स मामले से जुड़े एक अन्य आरोपी अरबाज़ मर्चेंट को भी एनसीबी की एसआईटी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया. एजेंसी ने कहा है कि अरबाज़ मर्चेंट और अचित कुमार पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस पहुंचे हैं. 


ज़मानत पर बाहर हैं आर्यन खान


आपको बता दें कि आर्यन खान इस वक्त ड्रग्स मामले में ज़मानत पर बाहर हैं. उन्हें एनसीबी ने 2 अक्टूबर की रात कॉर्डेलिया क्रूज़ से हिरासत में लिया था और अगले दिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा समेत कई अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. 


जमानत के लिए लगाई गई हैं ये शर्तें


हाई कोर्ट ने अपने आदेश में आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को जमानत देते हुए 14 शर्तें लगाई हैं. इसके मुताबिक, आर्यन खान ड्रग्स गतिविधियों के समान किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे, जिनके आधार पर NCB द्वारा अपराध दर्ज किया गया है. आर्यन बिना इजाज़त देश नहीं छोड़ेंगे. 


कोर्ट ने ये भी कहा है कि पासपोर्ट को तत्काल विशेष अदालत को सौंपा जाए. गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं होनी चाहिए. अभियुक्त किसी भी प्रकार के मीडिया में विशेष गणना से पहले लंबित कोई बयान नहीं देगा. अगर उन्हें मुंबई से बाहर यात्रा करनी है, तो जांच अधिकारी को अपना यात्रा कार्यक्रम देना होगा. 


बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन, अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन को हर शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच NCB मुंबई कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया है.


UP Election 2022: संजय निषाद का बड़ा बयान, बोले- भाजपा ने वादा पूरा नहीं किया तो गठबंधन पर पड़ सकता है असर


Rahul Gandhi ने मोदी सरकार को घेरा, ट्वीट कर पूछा- कहां गए जो कहते थे अच्छे दिन आ रहे हैं?