मुबंई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़े ड्रग एंगल के कनेक्शन में जांच कर रही एनसीबी की टीम ने आज फिर से जया साहा, क्वान कंपनी के सीईओ ध्रुव और फिल्म मेकर मधु मंटेना वर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया है. मधु को सुबह 11 बजे, जया साहा को दोपहर 2 बजे और ध्रुव को दोपहर 2 बजे एनसीबी ऑफिस बुलाया गया है.


जया साहा से मंगलवार को दूसरे दिन पूछताछ की गई और पूछताछ में वो सवाल पूछे गये जो पहले दिन नहीं पूछे गये थे. क्योंकि जया की दो चैट सामने आई हैं. एक चैट में श्रद्धा कपूर और दूसरी चैट में नम्रता शिरोडकर से ड्रग्स की बात हो ही है. दोनों चैट को दिखाकर जया से सवाल किये गये. इसके अलावा जया से ये भी पूछा गया कि वो कौन से ड्रग पैडलर है जिनसे वो सेलिब्रिटीज के लिए ड्रग मंगवा रही थी. वहीं करिश्मा प्रकाश को लेकर भी जया से सवाल पूछा गया. दूसरे दिन की पूछताछ जया से करीब 6 घंटे तक चली.


एनसीबी की टीम को क्वान कंपनी के सीईओ ध्रुव को भी पूछताछ के लिए बुलाया था. ध्रुव का ड्रग्स को लेकर तो कोई नाम सामने नहीं आया है लेकिन उससे क्वान कंपनी की पॉलिसीज के बारे में, वहां कौन- कौन काम करता है उसके बारे में और कंपनी कब खोली गई थी ये सब सवाल किये गये. एनसीबी ने करिश्मा प्रकाश को भी पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन करिश्मा के वकील की तरफ से एनसीबी को पता चला कि करिश्मा की तबियत सही नहीं है लिहाजा वो 25 सितंबर के बाद जांच में शामिल होंगी.


श्रुति मोदी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. श्रुति कोरोना टेस्ट करवाया था उसकी रिपोर्ट आना बाकी थी. श्रुति की रिपोर्ट निगेटिव आई है. श्रुति ने एनसीबी को बताया कि वो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कभी भी जांच में शामिल हो सकती है. लेकिन आज श्रुति को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है.


जिस तरीके से ड्रग्स मामले की जांच आगे बढ़ रही है इस मामले मे कई खुलासे हो रहे हैं. दीपिका पादुकोण का नाम इस मामले में सामने आ ही चुका है. साथ ही साथ एक और बड़ी अभिनेत्री का नाम सामने आया है. वो नाम है दिया मिर्जा.


दरअसल इस मामले में गिरफ्तार किये गये ड्रग पेडलर अनुज केसवानी की पूछताछ में दिया का नाम सामने आया है. एनसीबी के सूत्रों की माने तो अनुज ने पूछताछ में बताया कि दिया की पूर्व मैनेजर उसकी गर्लफ्रेंड है. और उसकी गर्लफ्रेंड के जरिये दिया 2019 में एक बार ड्रग्स मंगवा चुकी है. फिलहाल मामले की जांच जारी है और आगे आने समय में और बड़े खुलासे होने वाले है.


यह भी पढ़ें.


मुंबई: कल शाम से हो रही तेज बारिश से बढ़ी मुश्किलें, पानी भरने से कई इलाकों में लोकल सेवा ठप