Fletcher Patel On Nawab Malik Allegation: मुंबई क्रुज ड्रग्स पार्टी केस को लेकर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक एनसीबी की कार्यशैली पर लगातार सवाल कर रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने आरोप लगाया था कि एनसीबी के गवाह फिक्स्ड हैं. साथ ही कहा था कि इस फिक्स्ड गवाहों से ही एनसीबी फर्जी केस बनाती है. नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने फ्लेचर पटेल नाम के शख्स को तीन अलग-अलग केसों में गवाह बनाया था. मलिक ने कहा था कि वानखेड़े को यह खुलासा करना चाहिए कि फ्लेचर पटेल के साथ उनके क्या संबंध हैं. नवाब मलिक के इस आरोप पर अब गवाह फ्लेचर पटेल का जवाब आया है.  


फ्लेचर पटेल ने कहा, "मुझे 94/21 आर्यन केस क्रूज मामले की इंक्वायरी में बुलाया गया था. मिस्टर नवाब मलिक ने कुछ दिन पहले मुझ पर आरोप लगाए थे, उसके संदर्भ में बुलाया गया था. मैं उस केस में नहीं था, यह मैं अपनी गवाही में बताकर आ चुका हूं. ये इंक्वायरी का पार्ट है. मुझे बुलाया गया, तो जाना मेरा धर्म है. अपने सिस्टम ने बुलाया. केस रीजॉल्व करने के लिए जहां भी मदद की जरुरत होगी वहां मैं प्रशासन के साथ खड़ा हूं."


फ्लेचर ने कहा, "इंक्वायरी के दौरान हमारे बारे में पूछा. आप कौन हो, कहां रहे हो, मेरा पूरा बैकग्राउंड पूछा गया. केस के संदर्भ में जो जानकारी चाहिए थी उस सिलसिले में पूछा गया. मेरे बारे में जो सवाल खड़े किए किए थे वह आपराधिक है, उनका स्पष्टीकरण भी मैं देकर आ चुका हूं. लंबी-चौड़ी इंक्वायरी थी. केस से संबंधित दो-तीन अहम सवाल पूछे गए उसमें मैं था नहीं. बाकी के केस के बारे में पूछा आप क्यों थे, कैसे थे." 


फ्लेचर पटेल ने कहा, "इंक्वायरी में पूछा गया कि मैं समीर वानखेड़े को कैसे जानता हूं. मैंने उनको बताया कि 26 जुलाई के दिन माजी सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए हमने उनको इनवाइट किया था. उस दिन उन्होंने हमें भी ड्रग्स विरोधी मुहिम में शामिल होने के लिए कहा था."


फ्लेचर ने नवाब मलिक के आरोप पर कहा, "हमारे मंत्री महोदय साहब आरोप लगा रहे हैं, लेकिन यह आरोप नहीं, प्राउड फीलिंग है. माजी सैनिक के लिए, देश सेवा में आप ही क्यों बार-बार आते हो, आपको बता दें कि जो पंच होते हैं उनकी जान को हमेशा खतरा रहता है. आपने तो खुद ही हमारी फोटो और पता वायरल किया है, जो निंदनीय है, हम इसकी निंदा करते हैं, आपको सिस्टम में रहकर अगर कुछ दिक्कत थी, तो इंक्वायरी बिठाते."


फ्लेचर ने बताया, "मैं तीन केस में गवाह हूं, वह नवाब मलिक जी ऑलरेडी वायरल कर चुके हैं. आरोप है, तो आरोप सिद्ध कीजिए." फ्लेचर ने कहा कि नवाब मलिक जी तो खुद एक एजेंसी चला रहे हैं. हर रोज 1:30 बजे से 3:00 बजे के बीच इनका एक ट्वीट आता है. उनकी एजेंसी कौन सी है, मुझे समझ नहीं आ रहा है." फ्लेचर ने कहा कि इंक्वायरी के लिए पहली बार बुलाया गया है, आगे बुलाएंगे तो जरूर आऊंगा, यह मेरा धर्म बनता है.


बता दें कि फ्लेचर पटेल 84 आर्मर्ड रेजिमेंट के पूर्व नॉन-कमीशन अधिकारी हैं. वे वर्तमान में एक्स सर्विसमैन के लिए काम कर रहे हैं. वे सैनिक फेडरेशन के नाम से एक संस्था भी चलाते हैं. वहीं, नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की वकील बहन जैसमीन वानखेड़े की फ्लेचर पटेल के साथ फोटो दिखाते हुए आरोप लगाया था कि एक तरफ तो फ्लेचर जैसमीन का मुंह बोला भाई है, वहीं दूसरी ओर फ्लेचर, एनसीबी के कई मामलों में पंच विटनेस होता है.


 


PK On BJP: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा- बीजेपी कई दशकों तक सत्ता से नहीं जाएगी, कन्फ्यूजन में राहुल गांधी


Exclusive: समीर वानखेड़े की पहली पत्नी शबाना के पिता बोले- 'अगर वे हिन्दू होते तो अपनी बेटी की शादी नहीं करता'