NCERT Books India Name Change: राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की पुस्तकों में संशोधन किए जाने को लेकर हाईलेवल कमेटी की ओर से सिफारिशें की गईं हैं. इसमें स्कूली पाठ्यपुस्तकों में 'इंडिया' की जगह 'भारत' शब्द को इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है. इस पर विपक्ष के कई दलों के नेताओं ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है.
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, विपक्ष ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ बीजेपी इतिहास बदलना चाहती है और ऐसे 'हताशा भरे कदम' उठा रही है, क्योंकि उसे विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलवमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (I.N.D.I.A.) से हार का डर सता रहा है.
'पूरी पीढ़ी को इंडिया शब्द से नफरत करने की शिक्षा देने की कोशिश'
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि 'इंडिया' शब्द उतना ही गौरवशाली है जितना कि 'भारत', लेकिन सत्तारूढ़ दल और सरकार 'एक पूरी पीढ़ी को उस शब्द से नफरत करने की शिक्षा देना चाहती है, जिसके प्रति हम बहुत गर्व महसूस करते हुए बड़े हुए हैं.'
'नाम बदलना सिर्फ ध्रुवीकरण का प्रयास मात्र'
उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी न तो 'भारत' को लेकर गंभीर है और न ही 'इंडिया' को लेकर गंभीर है. वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि नाम बदलना सिर्फ ध्रुवीकरण का प्रयास मात्र है.
'इंडिया और भारत दोनों नाम एक हैं'
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने कहा, 'संविधान में लिखा है 'इंडिया' जो 'भारत' है. दोनों नाम एक हैं.' राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन के गठन के बाद से यह बीजपी शासन की एक उन्मादी प्रतिक्रिया रही है. उन्होंने दावा किया, ''अगर इंडिया गठबंधन अपना नाम बदलकर 'भारत' कर लेता है तो क्या वे देश का नाम बदलकर 'जंबूद्वीप' या कोई और नाम रखेंगे.'
'बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत'
आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, 'यह दिखाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'इंडिया' गठबंधन से कितना डर है. उनके गठबंधन के साथी उन्हें छोड़ रहे हैं. नाम बदलने के बजाय बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास किया जाना चाहिए.'
'बीजेपी अपने कुशासन से लोगों का ध्यान भटका रही'
द्रमुक के प्रवक्ता सरवनन अन्नादुरई ने कहा कि बीजेपी 'अपने कुशासन से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए' नाम बदलने की राजनीति कर रही है.
'समिति की सिफारिश गलत, इसके पीछे एनडीए का हाथ'
कांग्रेस नेता और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा कि एनसीईआरटी समिति की सिफारिश 'गलत' है और इस कदम के पीछे एनडीए का हाथ है.
'इंडिया भी भारत और हिंदुस्तान है'
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'यह देश का दुर्भाग्य है कि, इंडिया बनाम भारत का मुद्दा बनाया जा रहा है... हमारे संविधान में डॉ. बीआर आंबेडकर की ओर से लिखा गया है...'इंडिया दैट इज भारत.' उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी आपको इस भेदभाव के लिए माफ नहीं करेगी. हमारे लिए इंडिया भी भारत और हिंदुस्तान है.
यह भी पढ़ें: NCERT की किताबों में अब INDIA की जगह लिखा होगा भारत, सूत्रों का दावा- पैनल के प्रस्ताव को मिली मंजूरी