नई दिल्ली: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने कक्षा नवीं की इतिहास के किताब से तीन चैप्टर हटा दिए हैं. इन चैप्टर में से एक जातिगत विभेद पर है. इस चैप्टर में बताया गया है कि किस तरह त्रावणकोर की महिलाओं को जबर्दस्ती अपने बॉडी के ऊपरी भाग को बिना ढके रहना होता था.
नवीं कक्षा की इतिहास की किताब से लगभग 70 पेज हटाए गए हैं. किताब का नाम 'भारत और समकालीन विश्व पार्ट-1' है. जिन तीन चैप्टर में बदलाव किया गया है उसमें पहनावे का सामाजिक इतिहास, इतिहास और खेल: क्रिकेट की कहानी और किसान और काश्तकार हैं.
यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) के द्वारा छात्रों पर से पाठ्यक्रम का बोझ कम करने के लिए उठाया गया कदम है. किताबों में इस तरह का बदलाव कभी-कभी किया जाता है. इस एकेडमिक सेशन में नवीं कक्षा में यह किताब नए रूप में आएगी.
इस सरकार में किताबों में किया गया यह दूसरा बदलाव है. इससे पहले साल 2017 में एनसीईआरटी ने 182 किताबों में 1,334 बदलाव किए थे.
यह भी पढ़ें-
होली 2019: बरसाना की खूबसूरत होली, यहां देखें रंग और गुलाल में सराबोर लोगों की तस्वीरें
बीजेपी विधायक ने कहा- प्रमोद सावंत या विश्वजीत राणे होंगे गोवा के मुख्यमंत्री
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की बीजेपी-शिवसेना को चेतावनी, कहा- दलित वोट को कम ना आंके
देखें वीडियो-