(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग जहांगीरपुरी हिंसा मामले पर केन्द्र को सौंपेगा रिपोर्ट
सैयद शहजादी ने कहा कुछ ऐसा है, जिस पर कार्रवाई की आवश्यकता है तो हम निश्चित रूप से कार्रवाई की सिफारिश करेंगे.
NCM की सदस्य सैयद शहजादी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आयोग दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर सरकार को एक रिपोर्ट सौंपेगा और उचित कार्रवाई की सिफारिश करेगा. उन्होंने बताया कि एनसीएम अध्यक्ष और अन्य सदस्यों ने जहांगीरपुरी का दौरा किया. गौरतलब है कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच पथराव, आगजनी और गोलीबारी की घटनाएं हुई थीं. हिंसा में आठ पुलिसकर्मियों के अलावा एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया था.
सैयद शहजादी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केन्द्र और गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर कुछ ऐसा है जिस पर कार्रवाई की आवश्यकता है, तो हम निश्चित रूप से कार्रवाई की सिफारिश करेंगे. अमेरिका स्थित ‘जेनोसाइड वॉच’ निगरानी समूह की एक रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर एनसीएम की सदस्य ने कहा कि विदेशी पूरी तरह से गलत हैं.
केंद्र सरकार को सौंरी जाएगी रिपोर्ट
रिपोर्ट में कहा गया था कि ‘‘भारत में मुसलमानों का नरसंहार हो सकता है.’’ इस पर उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता, तो हम यहां न होते उन्होंने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से गलत है और कुछ लोग इस देश को बर्बाद करना चाहते हैं, उनकी सोच ही ऐसी है. हमारा देश एकजुट है, हमारा देश भारत है और हम भारतीय हैं.’’
देशी ताकतें नहीं चाहतीं कि मुसलमान समृद्ध हों
शहजादी ने कहा कि कुछ लोग हमारे (समुदायों के) बीच एक दरार पैदा करना चाहते हैं, लेकिन हमें इस पर ध्यान नहीं देकर अपने विकास पर ध्यान देना चाहिए. शहजादी ने आरोप लगाया कि कुछ अल्पसंख्यक संगठन और विदेशी ताकतें नहीं चाहतीं कि मुसलमान समृद्ध हों. कश्मीर में अल्पसंख्यक समुदाय पर हमलों के बारे में एक सवाल के जवाब में शहजादी ने कहा कि जो कोई भी गलत करता है, चाहे वह हिंदू, मुस्लिम, ईसाई या सिख हों, उन्हें दंडित किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें.