मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार कैसे बनेगी इसकी तस्वीर अभी भी धुंधली है. दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक मुलाकातों का दौर जारी है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. इस बीच आज शरद पवार की पार्टी एनसीपी और कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के राज्यपाल भग सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल में एनसीपी के विधायक दल के नेता अजित पवार और महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट के अलावा अन्य नेता शामिल थे.


करीब 11 घंटों के बाद खत्म हुआ दिल्ली पुलिस का धरना, अधिकारियों का दावा- सभी मांगें मानी गई


इस मुलाकात के बाद अजित पवार ने कहा कि किसानों की समस्या पर प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा, बेमौसम बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान पर चर्चा हुई. सांगली और कोल्हापुर के लिए सरकार द्वारा घोषित वित्तीय सहायता अभी तक किसानों तक नहीं पहुंची है, इसलिए हमने सभी किसानों के लिए मदद करने की मांग की.’’





बता दें कि एनसीपी से पहले शिवसेना का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर चुका है. शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर किसानों के लिए मदद की अपील की थी. शिवसेना के नेता दो बार राज्यपाल से मिल चुके हैं. एक प्रतिनिधिमंडल शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में राज्यपाल से मिला था. उन्होंने किसानों के लिए मदद की अपील की थी. इसके बाद शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत और रामदास कदम ने राज्यपाल से मुलाकात की थी और उन्हें बताया था कि सरकार बनाने में शिवसेना अड़चन नहीं है.


अब ड्राईविंग लाइसेंस बनवाने के लिए करनी पड़ेगी पढ़ाई, लेनी होगी हफ्ते भर की क्लास


यानी पार्टी के नेता राज्यपाल से मिल रहे हैं लेकिन सरकार कैसे बनेगी इसका जवाब किसी के पास नहीं है. हालांकि बीजेपी लगातार ये दावा कर रही है कि राज्य में महायुति यानी बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार बनेगी लेकिन दोनों में औपचारिक बातचीत की बात भी अभी तक सामने नहीं आई है. शिवसेना कह रही है कि सीएम उसी का होगा तो बीजेपी का कहना है कि वह सीएम पद पर कोई समझौता नहीं करेगी. वहीं एनसीपी ने भी पूरे मामले को दिलचस्प बना दिया है. एनसपी का कहना है कि अगर शिवसेना कोई फैसला लेती है तो वह उसका समर्थन कर सकती है. एनसीपी का कहना है कि वह राज्य में राष्ट्रपति शासन का नौबत नहीं आने देगी.


यह भी देखें