मुंबई: पुणे में भीमा-कोरेगांव लड़ाई की 200वीं वर्षगांठ के समारोह के दौरान हुई हिंसा के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. एनसीपी प्रमुख ने इस मामले में जांच की मांग भी की है.


शांति की अपील करते हुए पवार ने कहा कि राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों के लोगों को उत्तेजित करने वाले बयान दिए बगैर ही स्थिति का सामना संयम से करना चाहिए. भीमा-कोरेगांव लड़ाई की 200वीं वर्षगांठ पर कल एक समारोह आयोजित किया गया था, जहां हिंसा होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.


पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट करते हुए अपील की, "हिंसा सही नहीं, प्रशासन के एहतियात नहीं बरतने की वजह से अफवाहें और गलतफहमी फैली, नांदेड़ में एक युवक का निधन दुर्भाग्यपूर्ण है. राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों के लोगों को उत्तेजित करने वाला कोई बयान दिये बगैर ही स्थिति का सामना सौहार्दपूर्वक एवं संयम से करना चाहिए."