Nawab Malik NCP: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार हुए एनसीपी नेता नवाब मलिक को जमानत मिलने के बाद उन्हें लेकर कई तरह की अटकलें जारी हैं, जिनमें कयास लगाए जा रहे हैं कि वो कौन सी एनसीपी के पाले में जाएंगे. इसी बीच बताया गया है कि एनसीपी सुप्रिमो शरद पवार ने अपने नेता नवाब मलिक से संपर्क किया है. जिसके बाद अटकलें और तेज हो गई हैं. हालांकि नवाब मलिक साफ कर चुके हैं कि वो असली एनसीपी का हिस्सा ही रहेंगे.
शरद पवार ने पूछा हालचाल
इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि शरद पवार ने नवाब मलिक से फोन पर बातचीत की, हालांकि ये बातचीत उनकी तबीयत को लेकर बताई जा रही है. पिछले कुछ महीनों से नवाब मलिक की तबीयत खराब चल रही थी. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन पर बातचीत के दौरान नवाब मलिक ने पवार से कहा कि फिलहाल वो पहले अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे रहे हैं.
जमानत के बाद मुलाकातों का सिलसिला शुरू
एनसीपी नेता नवाब मलिक पिछले लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसके बाद मेडिकल बेस पर उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 14 अगस्त को जमानत दे दी. उन्हें जमानत मिलते ही नेताओं की मुलाकात का सिलसिला शुरू हो गया. अजित पवार धड़े के प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने नवाब मलिक से मुलाकात की. जिसके बाद मलिक के अजित पवार धड़े में जाने की अटकलें तेज हो गई थीं.
नवाब मलिक को लेकर फिलहाल सस्पेंस
नवाब मलिक का कद एनसीपी में काफी बड़ा है और वो पार्टी के एक चर्चित चेहरे हैं. ऐसे में दोनों धड़े कोशिश कर रहे हैं कि वो उनके पाले में रहें. फिलहाल नवाब मलिक को लेकर सस्पेंस बरकरार है कि वो खुद किस गुट में जाने का ऐलान करते हैं. हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में नवाब मलिक ने कहा है कि वो असली एनसीपी का ही हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें - 'CM तभी बनोगे जब शरद पवार को साथ लाओगे', अजित पवार पर महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष का दावा