NCP Chief Sharad Pawar Slams BJP Government: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को एक बार फिर केंद्र और महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. बेरोजगारी के मुद्दे पर पवार ने दोनों सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि इससे सामाजिक समस्याएं पैदा हो रही हैं. नौकरी न होने की वजह से विवाह योग्य युवकों की शादी नहीं हो पा रही है. वहीं, बीजेपी सरकार इन समस्याओं से मुंह फेरे हुए है.


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जन जागरण अभियान को हरी झंडी दिखाने से पहले पवार ने कहा कि ‘समुदायों के बीच दरार पैदा की जा रही है, दोनों सरकारें महंगाई और बेरोजगारी जैसे वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने की पूरी कोशिश कर रही है.’ पवार ने कहा, ''देश में भुखमरी के मुद्दे का समाधान संभव है क्योंकि हमारे किसानों ने उत्पादन बढ़ाया है लेकिन सत्ता में बैठे लोग किसानों को उचित पारिश्रमिक देने के लिए तैयार नहीं हैं, बल्कि वे बिचौलियों के हितों की रक्षा कर रहे हैं और आम लोगों को महंगाई की खाई में धकेल रहे हैं.''


'उद्योगों को नहीं दिया जा रहा कोई प्रोत्साहन'


पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि आज का युवा शिक्षित है और उसे नौकरी मांगने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि उद्योग महाराष्ट्र से बाहर जा रहे हैं, मौजूदा उद्योगों को कोई प्रोत्साहन नहीं दिया जा रहा है. बीजेपी सरकार की तरफ से नए व्यवसाय स्थापित करने के लिए कोई अवसर नहीं दिया जा रहा है, जिससे बेरोजगारी बढ़ रही है.


बीजेपी के मिशन 45 अभियान का उड़ाया मजाक


बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र में दो दिन पहले अपने विशेष अभियान का बिगुल फूंका था. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘मिशन 45’ का नारा दिया था. एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने इस नारे पर कटाक्ष करते हुए बीजेपी अध्यक्ष को यह याद दिलाया कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं, 45 नहीं. इसलिए बीजेपी के ‘मिशन 45’ का मतलब उन्हें भी स्पष्ट नहीं है. पवार ने यह भी याद दिलाया कि बीजेपी अपने प्रमुख नड्डा के गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में ही विधानसभा चुनाव हार गई.


ये भी पढ़ें


Sukhvinder Singh Sukhu: 'हिमाचल में नौकरियों की बिक्री नहीं होने देंगे', ऐसा क्यों बोले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू