Maharashtra: 'चुनाव सिर्फ वहीं से लड़ें जहां...', एनसीपी चीफ शरद पवार की राजनीतिक पार्टियों को नसीहत
NCP Sharad Pawar: एनसीपी चीफ शरद पवार ने इशारे-इशारे में उन पार्टियों को नसीहत दी जो महज वोट काटने के लिए चुनावी मैदान में उतरती हैं और विपक्ष का खेल खराब कर देती हैं.
Maharashtra Politics: एनसीपी चीफ शरद पवार ने राजनीतिक पार्टियों को चुनाव लड़ने के लिए एक अहम नसीहत दी है. एनसीपी चीफ ने बुधवार (7 जून) को कहा कि राजनीतिक दलों को पहले आकलन करना चाहिए और उसके अनुसार उन सीटों से चुनाव लड़ना चाहिए जहां उनके जीतने की क्षमता है. उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ चुनाव लड़ें ताकि सत्तारूढ़ दल को इससे मदद मिल सके.
देश के कई राज्यों में आने वाले दिनों में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही अगले साल होने वाले आम चुनाव के लिए कैंप बनने शुरू हो गये हैं. महाराष्ट्र चुनावी लिहाज से बेहद अहम राज्य है, ऐसे में वहां पर सीटों का नंबर केंद्र पर बड़ा प्रभाव डालेगा, लिहाजा सभी राजनीतिक पार्टियों ने इसके लिए तैयारी करना शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में शरद पवार की उन पार्टियों के लिए अहम टिप्पणी आई है जो हर सीट पर चुनाव लड़कर विपक्षी पार्टियों का खेल खराब कर सकती हैं.
क्या महाराष्ट्र की हर सीट पर चुनाव लड़ेगी एनसीपी?
औरंगाबाद जिले में एक कार्यक्रम में पवार से पूछा गया कि राज्य में इस समय कोई भी पार्टी ऐसी स्थिति में नहीं है जो हर सीट से चुनाव लड़ सके तो क्या यह राजनीतिक पार्टियों की कमजोरी का संकेत है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, हर पार्टी को सिर्फ वहीं से चुनाव लड़ना चाहिए जहां से वह चुनाव जीतने की स्थिति में हो, हर सीट पर चुनाव लड़ने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसे में जहां से पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं और जीतने की स्थिति में नहीं है वहां पर सत्तारूढ़ पार्टी को मदद मिल जाती है.
विपक्षी एकता पर क्या बोले शरद पवार?
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि अगर विपक्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विश्वसनीय विकल्प के साथ आता है, तो इस पर विचार कर सकते हैं. उन्होंने संसद से संबंधित गतिविधियों में संवाद के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि नए संसद भवन पर निर्णय राजनीतिक दलों के साथ बातचीत के माध्यम से लिया जा सकता था.