मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में पटना में दर्ज प्राथमिकी को सीबीआई को ट्रांसफर करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पोते पार्थ ने कहा ‘सत्यमेव जयते' कहा है,.


पार्थ ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी, जिस पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख पवार ने गत सप्ताह सार्वजनिक रूप से पार्थ पवार को फटकार लगाई थी.






उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद पार्थ ने बिना मामले का संदर्भ देते हुए लिखा, ‘ सत्यमेव जयते’. इसका मतलब है सच्चाई की जीत होती है. पार्थ, शरद पवार के भतीजे और राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के बड़े बेटे हैं.


अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई से कराने की पार्थ की मांग को लेकर शरद पवार ने पिछले दिनों कहा था कि वे इस मांग को थोड़ा भी महत्व नहीं देते हैं.


एनसीपी प्रमुख ने कहा था कि वह सीबीआई जांच की अपने पोते की मांग को ‘‘कोई महत्व नहीं देते हैं.’’ पवार ने पार्थ को ‘‘अपरिपक्व’’ भी बताया था. इस घटना के बाद महाराष्ट्र के राजनीतिक हलके में अटकलें लगायी जा रही थीं कि पवार परिवार में सब कुछ ठीक नहीं है.


सुशांत केस: जांच के लिए मुंबई जाएगी CBI की टीम, क्राइम सीन को रीक्रिएट करेगी, रिया चक्रवर्ती से होगी पूछताछ