FIR Against Union Minister Narayan Rane's Son: NCP नेता सूरज चव्हाण की शिकायत पर मुंबई के आज़ाद मैदान पुलिस स्टेशन में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे BJP विधायक नितेश राणे और नीलेश राणे के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है,जिसमें आरोप लगाया गया है कि नीलेश राणे ने NCP प्रमुख शरद पवार को दाऊद इब्राहिम से जोड़ा था. मिली जानकारी के अनुसार यह मामला मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में स्टेटमेंट रिकॉर्ड हुआ है, जबकि FIR आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है. 


वहीं एफआईआर दर्ज होने पर नितेश राणे बोले, 'महाराष्ट्र में नोटिस मिलना गुड मॉर्निंग मैसेज की तरह हो गया है. जैसे मैसेज आता है वैसे नोटिस मिलता है, जब सच बोला जाता है तो एफआईआर दर्ज होता है या फिर नोटिस भेजते हैं. हमने बम ब्लास्ट के आरोपी दाऊद को लेकर अपनी भूमिका रखी है जो आतंकवादी है. उन्होंने आगे कहा, 'हम हिंदूवादी हैं और हिंदुत्व की बात करते हैं, हमने कहीं भी दंगा भड़काने की बात नही कही है.


अगर दाऊद से इतना ही प्यार है तो महाराष्ट्र सरकार के सभी मंत्री अपने केबिन में से गांधी जी का फोटो हटाकर दाऊद का फ़ोटो लगाकर उन्हें महाराष्ट्र भूषण दे दें. उन्होंने कहा कि फडणवीस को नोटिस भेजा हैं, वो तथ्यों के आधार पर बातें रखते है.


बता दें कि कुछ दिनों पहले ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने बुधवार को पुणे में ये भी कहा कि मुसलमान होने के कारण नवाब मलिक का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जोड़ा जा रहा है. पवार ने नवाब मलिक के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. 


नवाब मलिक ने कहा, "मलिक की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है. उनका नाम दाऊद इब्राहिम से इसलिए जोड़ा जा रहा है क्योंकि वह मुसलमान हैं. मलिक और उनके परिवार के सदस्यों को जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है, लेकिन हम इसके खिलाफ लड़ेंगे." 


शरद पवार ने की विपक्ष की मांग को खारिज


शरद पवार ने मलिक के इस्तीफे की विपक्ष की मांग भी खारिज कर दी. बता दें कि नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था. राज्य में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी द्वारा मलिक का इस्तीफा मांगे जाने के प्रश्न पर पवार ने कहा कि मलिक और केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे पर अलग-अलग मानदंड अपनाए जा रहे हैं. गौरतलब है कि राणे भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं.


ये भी पढ़ें:


Yogi in Delhi: एतिहासिक जीत के बाद आज दिल्ली आ रहे हैं योगी, शपथ ग्रहण और मंत्रिमंडल पर फैसला होने की उम्मीद


कमला हैरिस ने किया आगाह, 'यूक्रेन में रूस की कार्रवाई से पूरे यूरोप में लोकतंत्र को खतरा'