मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को यहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक की. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दक्षिण मुंबई में मुख्यमंत्री के आधिकारिक बंगला ‘वर्षा’में यह बैठक करीब एक घंटे तक चली.
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने राज्यपाल कोटे से राज्य विधान परिषद में मनोनयन के लिये 12 उम्मीदवारों के नामों को गुरूवार को मंजूरी दे दी. इन नामों की राज्यपाल से अनुशंसा की जानी है. बता दें कि हाल ही में शरद पवार ने कहा था कि वे प्याज की कीमतों को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से और केंद्र से बाढ़ राहत पैकेज पर चर्चा करेंगे.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल द्वारा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को उनके कोटे से राज्य विधान परिषद में नामांकन के लिए 12 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश के प्रस्ताव पर चर्चा करने के एक दिन बाद दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात हुई है.
बता दें कि शरद पवार महाराष्ट्र में सत्तारुढ़ गठबंधन के सबसे अनुभवी नेता हैं. वो लगातार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सलाह देते रहते हैं. हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत का ऑफिस गिराने की घटना को भी गैरजरूरी बताया था. शरद पवार ने तब बीएमसी के इस कदम को गलत ठहराया था. उन्होंने कहा था कि इस कदम से मामले को अनावश्यक तूल मिलेगा. वहीं विपक्षी दल लगातार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की यह कहकर आलोचना करते रहते हैं कि सरकार की असली चाभी तो एनसीपी चीफ के पास है.