NCP-Congress: देश में 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव में विपक्षी दलों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है. इंडिया गठबंधन में 28 दल शामिल हैं, जिसमें कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) जैसी पार्टियां भी शामिल हैं. वर्तमान में इंडिया गठबंधन के दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है. इस बीच एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार (19 अक्टूबर) को महाविकास अघाडी (एमवीए) गठबंधन को लेकर अहम जानकारी दी. 


शरद पवार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के सदस्यों के बीच सीट बंटवारे को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा. महाराष्ट्र में पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और कांग्रेस एमवीए में शामिल हैं. ये तीनों दल विपक्षी गठबंधन इंडिया का भी हिस्सा हैं. एमवीए का गठबंधन 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद हुआ था. इस गठबंधन ने राज्य में 2022 तक सरकार भी चलाई. 


चुनाव तैयारियों की समीक्षा हुई


एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र के सात लोकसभा क्षेत्रों- कोल्हापुर, हातकणंगले, रावेर, बारामती, शिरूर, सातारा और माढा में पार्टी की चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए यहां एक बैठक की. पवार ने बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार की विफलताओं पर प्रकाश डाला और पार्टी कार्यकर्ताओं को इन कमियों को जनता के सामने खुलकर बताने के लिए प्रोत्साहित किया. बैठक में महाराष्ट्र एनसीपी प्रमुख जयंत पाटिल और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले मौजूद रहीं.


महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें


पार्टी प्रवक्ता महेश तापसे ने पवार के हवाले से कहा कि एनसीपी दिवंगत नेता यशवंतराव चव्हाण के मूल्यों को बरकरार रखती है. इसमें बीजेपी की विचारधारा का विरोध करते हुए लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के प्रति प्रतिबद्धता शामिल है. उन्होंने बताया कि शरद पवार ने कहा कि एमवीए गठबंधन में सीट आवंटन को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा. महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों की संख्या 48 है, दो सीटों की संख्या के लिहाज से देश का सबसे बड़ा राज्य है. 


यह भी पढ़ें: जब राहुल गांधी बोले, 'शरद पवार देश के पीएम नहीं हैं, वो...'