Sharad Pawar Meets Amit Shah: अमित शाह से मिले शरद पवार, NCP चीफ ने बताया किन मुद्दों पर हुई बात
Sharad Pawar Meets Amit Shah: एनसीपी सुप्रीमो ने ट्वीट करते हुए कहा कि सबसे पहले मैंने अमित शाह को देश के पहले सहकारी मंत्री चुने जाने पर बधाई दी.
Sharad Pawar Meets Amit Shah: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में मुलाकात की. उनके साथ नेशनल फेडरेशन ऑफ को-ऑपरेटिव सुगर फैक्ट्रीज लिमिटेड के प्रसिडेंट जयप्रकाश डंडेगांवकर और प्रकाश नाइकनावरे भी मौजूद थे. वे सभी सुगर को-ऑपरेटिव सेक्टर में चुनौतियों को लेकर चर्चा करने आए थे. इस बैठक के बाद शरद पवार ने कहा कि अमित शाह के साथ व्यापक चर्चा हुई.
अमित शाह से मिले शरद पवार
एनसीपी सुप्रीमो ने ट्वीट करते हुए कहा कि सबसे पहले मैंने अमित शाह को देश के पहले सहकारी मंत्री चुने जाने पर बधाई दी. उन्होंने आगे कहा कि बैठक के दौरान हमने देश के वर्तमान चीनी परिदृश्य और अत्यधिक चीनी उत्पादन के कारण होने वाली समस्याओं पर चर्चा की.
Firstly, I congratulated Shri Amit Shah on being appointed as the first Co-operation Minister of India. During the meeting, We discussed the current sugar scenario of the country and problems occurring due to excessive sugar production.@AmitShah#Meeting #NewDelhi
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) August 3, 2021
शरद पवार ने कहा कि बैठक के दौरान हमने उनके ध्यान में एमएसपी और चीनी मिलों के परिसर के भीतर इथेनॉल निर्माण इकाइयों की स्थापना के लिए अनुमति जैसे दो सबसे आकस्मिक और गंभीर मुद्दों को रखा. हम उम्मीद करते हैं कि सहकारिता मंत्री की तरफ से इन मुद्दों पर यथाशीघ्र विचार किया जाएगा और इनका समाधान किया जाएगा.
पिछले महीने पीएम मोदी से मिले थे पवार
इससे पहले, सोमवार की दोपहर में एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले और सुनील तटकरे ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से गुप्त मुलाक़ात की थी. आज सुबह ही विपक्ष के 14 दलों के साथ कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने मुलाक़ात की थी. गौरतलब है कि 17 जुलाई को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की थी. हालांकि उस वक्त शरद पवार ने उसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया था.
ये भी पढ़ें: आज दोपहर अमित शाह से मिलेंगे शरद पवार, सुबह राहुल गांधी के ब्रेकफास्ट में शामिल हुयीं सुप्रिया सुले
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही एक्शन में आए ललन सिंह, जातीय जनगणना की मांग पर अमित शाह से की मुलाकात