Ajit Pawar Remarks: अगर कोई NCP से अलग होना चाहता है तो ये... अजित पवार को लेकर बोले शरद पवार- अपनाएंगे कड़ा रुख
Ajit Pawar Remarks: अजित पवार ने राजनीतिक भूकंप की सभी अटकलों को पूरी तरह से बकवास करार देते हुए कहा है कि अंतिम सांस तक वो NCP के साथ रहेंगे.
Ajit Pawar Remarks: अजित पवार के महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गठबंधन में शामिल होने की चर्चा के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता (एनसीपी) चीफ शरद पवार ने पार्टी में टूट की अटकलों को लेकर रविवार (23 अप्रैल) को बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में इस मामले पर कोई चर्चा नहीं हुई है. अगर कोई (अजित पवार) एनसीपी से अलग होने की कोशिश कर रहा है तो यह उनकी रणनीति है.
शरद ने कहा कि अगर हमें इसपर कोई स्टैंड लेना है तो हम इस पर कड़ा रुख अपनाएंगे. इस मामले पर कुछ भी बोलना सही नहीं है क्यों इस बारे में पार्टी में कोई भी चर्चा नहीं की गई है. इससे पहले रविवार (23 अप्रैल) को राकांपा नेता सुप्रिया सुले ने अजित पवार के बयान का समर्थन किया था कि वह राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए तैयार हैं और कहा कि राजनीति में महत्वाकांक्षा रखना गलत नहीं है.
Maharashtra | If someone is trying to break away (Ajit Pawar from NCP), then, it is their strategy & they must be doing that. If we have to take a stand, then we will take a firm stand. It isn't right to speak anything on it as we haven't had any discussions regarding this: NCP… pic.twitter.com/FohBNtXjy8
— ANI (@ANI) April 23, 2023
महत्वाकांक्षा या सपना होना नहीं है गलत
सुप्रिया ने कहा था कि राजनीति में महत्वाकांक्षा या सपना होना गलत नहीं है, सबके पास होता है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि इसके बारे में खुलकर कहने में कुछ गलत है. सुले ने एएनआई को बताया कि वास्तव में, वह अपनी महत्वाकांक्षा के बारे में बात करने में बहुत ईमानदार हैं. इससे पहले एक इंटरव्यू में 2024 के चुनाव में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की उनकी आकांक्षा के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा था, ‘‘2024 क्यों, हम अभी भी मुख्यमंत्री पद पर दावा करने को तैयार हैं.
सुप्रिया सुले से यह पूछे जाने पर कि अजित पवार के एनसीपी छोड़कर भाजपा में शामिल होने की अटकलें क्यों लगाई जा रही हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि मुझे यह बहुत मजेदार लगाता है. सुले ने कहा कि अभी गपशप चल रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोई भी किसान मुद्दों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा है. मीडिया में अजित पवार के बारे में अफवाहों और अटकलों के बजाय इन मुद्दों को एजेंडे में ऊपर होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: