मुंबई: महाराष्ट्र में हालिया राजनीतिक उठापटक में किंग के तौर पर उभरे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया कि सोनिया गांधी शिवसेना के साथ महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए तैयार नहीं थी. साथ ही उन्होंने बताया कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार नहीं थे. फिर पवार ने कैसे दोनों नेताओं को मनाया? शरद पवार का धमाकेदार इंटरव्यू एबीपी न्यूज पर देख सकते हैं


पवार ने क्या कुछ कहा?


- मैं जब कृषि मंत्री था तब मेरा फर्ज था कि किसानों को फायदा कैसे हो. अनाज की आवश्यकता कैसे पूरी हो? इसपर ध्यान देने की जरूरत थी. इसके लिए जरूरत थी कि मैं राज्यों में जाऊं और मुख्यमंत्री से बात करूं. मैंने तब गुजरात के मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्होंने सबसे तेजी से काम किया?


- हमारे उनके अच्छे रिश्ते थे और है. जहां राजनीतिक मुद्दों पर असहमति की बात है तो वह रहेगी. जब राष्ट्रीय हित का बात हो तो मैं उनको साथ हूं.


- 2014 में महाराष्ट्र में उनकी सरकार बनी थी और शिवसेना अगल थी. मैं चाहता था कि शिवेसना और बीजेपी एक साथ नहीं आए. क्योंकि हमलोगों पर असर पड़ता. तब मैंने उन्हें बाहर से समर्थन देने का एलान किया था.


पवार ने शिवसेना के विपक्षी गुट में शामिल होने को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने अपने भतीजे अजित पवार के उपमुख्यमंत्री बनने को लेकर भी अपनी बात रखी. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंध को लेकर कहा कि नरेंद्र मोदी से पुरानी दोस्ती है, जब से वो गुजरात के मुख्यमंत्री हैं. पूरे इंटरव्यू का प्रसारण एबीपी न्यूज़ पर आज रात 8.30 बजे से किया जा रहा है.


बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 24 अक्टूबर को की गई थी. इस चुनाव में किसी भी एक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला. शिवसेना-बीजेपी दोनों गठबंधन कर चुनाव लड़ी थी. बीजेपी ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की थी. ये संख्या सरकार बनाने के लिए काफी था लेकिन शिवसेना ने बीजेपी के सामने ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की शर्त रख दी. बीजेपी ने इसे सिरे से ठुकरा दिया.


फिर क्या था शिवसेना ने कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन पर डोरे डाले. तीनों दलों के बीच बातचीत शुरू हुई. बातचीत करीब एक महीने से चल ही रही थी कि 23 अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े सात बजे सभी को चौंकाते हुए देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. उनके साथ एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की कमान संभाली. शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार के फैसले को व्यक्तिगत बताया और दावा किया कि जल्द ही शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की सरकार बनाएगी.


मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. शीर्ष अदालत ने राज्यपाल से बहुमत परीक्षण कराने के लिए कहा. बहुमत परीक्षण से पहले ही अजित पवार ने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके ठीक बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी इस्तीफे का एलान किया. दोनों नेता करीब 80 घंटे तक पद पर रहे. उसके बाद कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना ने सरकार बनाने का दावा किया और उद्धव ठाकरे को नेता चुना. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.


लाइव टीवी: abpnews.abplive.in/livetv/
हिंदी वेबसाइट: abpnews.in
अंग्रेजी वेबसाइट: abplive.in


सोशल मीडिया पर भी देखें अपडेट्स


हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews


अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive


ट्विटर हैंडल: @ABPNews


इंस्टाग्राम : instagram.com/abpnewstv


ट्विटर पर हमारा हैशटैग है: #PawarOnABP