कंगना रनौत के दफ्तर में BMC की कार्रवाई पर शरद पवार ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?
कंगना रनौत के दफ्तर में BMC की कार्रवाई पर शरद पवार बोले- इसमें महाराष्ट्र सरकार की कोई भूमिका नहीं
![कंगना रनौत के दफ्तर में BMC की कार्रवाई पर शरद पवार ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा? NCP chief Sharad Pawar on demolition of actor Kangana Ranauts office in Mumbai By BMC कंगना रनौत के दफ्तर में BMC की कार्रवाई पर शरद पवार ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/11145650/Sharad-Pawar-Kangana-Ranaut.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई को लेकर विवाद जारी है. इस बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बीएमसी की कार्रवाई को सही बताया है. उन्होंने कहा कि बीएमसी की कार्रवाई में राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है. बीएमसी ने अपने नियमों और अधिनियम का पालन किया है.
इससे पहले कुछ खबरें आयीं थी जिसमें दावा किया गया था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने प्रकरण पर नााखुशी जाहिर की है.
शिवसेना के नियंत्रण वाली बीएमसी ने बुधवार सुबह कंगना के दफ्तर पर ‘अवैध निर्माण’ को गिराने की कार्रवाई शुरू की थी. हालांकि इसके कुछ ही देर बाद अदालत से कंगना को राहत मिल गयी थी और बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी गयी.
कंगना के वकील का दावा है कि बीएमसी की कार्रवाई में करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बीएमसी की कार्रवाई का मामला हाई कोर्ट में है.
बता दें कि मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के बारे में कंगना के एक हालिया बयान से विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने दावा किया था कि वह मुम्बई में असुक्षित महसूस करती हैं. इसके बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने उनसे मुम्बई वापस नहीं आने को कहा था. राउत के इस बयान के बाद अभिनेत्री ने मुम्बई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से की थी.
फडणवीस का उद्धव ठाकरे पर करारा प्रहार, कहा- दाऊद का घर छोड़ा, कंगना का तोड़ा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)