मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच को लेकर राजनीति गर्म है. इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने अभिनेता की मौत मामले पर पहली बार टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि मुझे मुंबई पुलिस पर पूरा विश्वास है. अगर कोई सीबीआई जांच की मांग कर रहा है तो मैं इसका विरोध नहीं करूंगा.


महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पवार ने कहा, ''मैंने पिछले 50 वर्षों से महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस को देखा है और मुझे उन पर भरोसा है. मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता कि दूसरों ने उन पर क्या आरोप लगाए हैं. अगर किसी को लगता है कि सीबीआई या किसी अन्य एजेंसी को मामले की जांच करनी चाहिए तो मैं इसका विरोध नहीं करूंगा.''


पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली, लेकिन इसकी इतनी चर्चा क्यों हो रही है? मुझे नहीं लगता कि यह इतना बड़ा मुद्दा है. एक किसान ने मुझे बताया कि 20 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है, किसी ने इस बारे में बात नहीं की.''


बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत इसी साल 14 जून को अपने बांद्रा स्थित आवास में मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस आत्महत्या समेत अन्य पहलुओं से जांच कर रही हैं. वहीं सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने मौत के करीब एक महीने बाद पटना में इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई.


इस एफआईआर में उन्होंने सुशांत राजपूत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया. इस एफआईआर को लेकर मुंबई और पटना पुलिस में ठन गई. बाद में बिहार सरकार की सिफारिश पर केंद्र ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी.


पटना में दर्ज एफआईआर को रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है और केस को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है. साथ ही रिया ने कहा है कि उन्हें सीबीआई जांच से आपत्ति नहीं है.


Exclusive: मुंबई ब्लास्ट का आरोपी होने के चलते संजय दत्त के US वीजा में पेंच, जा सकते हैं सिंगापुर