Sharad Pawar Resignation: महाराष्ट्र की राजनीति में मंगलवार (2 मई) को उस वक्त अचानक से भूचाल आ गया जब राज्य राजनीति में महत्वपूर्ण दखल रखने वाली एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी. देश के वरिष्ठतम राजनेताओं में से एक पवार ने कहा, वह अब अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं. इसके बाद से ही महाराष्ट्र में इस बात को लेकर अटकलें शुरू हो गईं की एनसीपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा?


महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एनसीपी के लिए अध्यक्ष चुनने वाली पार्टी के 10 शीर्ष नेताओं की कमेटी इस बात पर फैसला लेगी कि एनसीपी की कमान किसके हाथ में आएगी. इसी बीच पार्टी के अंदर के सूत्रों ने दावा किया है कि कुछ नेताओं से मुलाकात के दौरान शरद पवार ने स्पष्ट किया है कि एनसीपी की बागडोर संभालने वाला अगला नेता पवार के परिवार से नहीं होगा. 


...तो क्या इन अटकलों पर लग जाएगा फुल स्टॉप?
पार्टी के विश्वस्त सूत्रों की तरफ से ऐसी जानकारी सामने आना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पवार के इस्तीफे के बाद से ही राज्य की राजनीती में समझ रखने वाले नेता अपने अनुभव के आधार पर कयास लगा रहे थे कि पवार की बेटी और 2006 से सांसद सुप्रिया सुले एनसीपी की अगली अध्यक्ष हो सकती हैं.


वहीं, कुछ विशेषज्ञों की राय थी कि पार्टी संगठन में पवार के बाद नंबर 2 और एनसीपी की तरफ से महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार के हाथ में पार्टी की बागडोर आ जाएगी. अजित महाराष्ट्र के दो बार के डिप्टी सीएम रह चुके हैं और संगठन समेत राज्य की राजनीति में गहरी पकड़ रखते हैं. हालांकि उनकी पार्टी और राज्य की जनता में विवादित नेता की छवि है, क्योंकि उन्होंने 2019 में पवार के खिलाफ जाकर बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया था. 


क्या कमिटी का फैसला ही होगा अंतिम सत्य?
कल यानी मंगलवार 2 मई को दोपहर लगभग 1 बजे जब पवार ने मुंबई के एक सभागार में अपनी आत्मकथा की लॉन्चिंग के दौरान अपने इस्तीफे का ऐलान किया था, ठीक उसी समय कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पार्टी के बाकी शीर्ष नेता अजित पवार के उस बयान पर सहमत हो गए जिसमें उन्होंने कहा अध्यक्ष पद का फैसला पार्टी के शीर्ष 10 नेताओं की कमेटी ही करेगी. 


बुधवार (3 मई) को मुंबई के एक सभागार में पार्टी के शीर्ष 10 नेताओं की कमेटी इस बात पर चर्चा कर रही है कि आखिर एनसीपी का अध्यक्ष कौन होगा? हालांकि इन सबके बीच शरद पवार का वो बयान भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए जिसमें उन्होंने अजित पवार से पार्टी कार्यकर्ताओं के दबाव के कारण अपने इस्तीफा देने में कुछ दिन का समय लेने की बात कही है. इस सब के बीच सभी की निगाहें इस बात पर लगी हैं कि आखिर कमेटी किसको अध्यक्ष चुनेगी?


Sharad Pawar Resigns: 'महाराष्ट्र की राजनीति में जल्द ही बड़ा बदलाव...', शरद पवार के NCP प्रमुख पद से इस्तीफा देने पर बोली बीजेपी