Sharad Pawar On CM Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले को लेकर चल रहे विवाद के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने बुधवार (26 अप्रैल) को कहा कि वह सिर्फ ये जानते हैं कि सीएम अरविंद केजरीवाल ईमानदार मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले आप ने आरोप लगाया था कि देश के बड़े मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए अरविंद केजरीवाल के घर को लेकर चर्चा की जा रही है.
वहीं, पवार ने महाराष्ट्र के राजनीतिक घमासान के बीच कहा कि सीएम बदलने के बारे में संजय राउत ने जो कुछ भी कहा है वह उनके अपने स्रोतों से ही होगा. उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. अजित पवार भी खुद कह चुके हैं कि उन्हें भविष्य का सीएम बताने वाला पोस्टर लगाना पागलपन है. इससे पहले महा विकास अघाडी के घटकों की एकता पर शरद पवार की टिप्पणी ने राज्य के राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी थी.
एमवीए पर दिए बयान से मची हलचल
महा विकास आघाडी (एमवीए) के दलों के एक साथ लोकसभा का चुनाव लड़ने के सवाल पर पवार ने रविवार को कहा था कि मिलकर काम करने की इच्छा है. लेकिन केवल इच्छा ही हमेशा पर्याप्त नहीं होती है. सीट आवंटन, और कोई मसला है या नहीं, इन सब पर अभी बात नहीं हुई है, तो मैं आपको कैसे बता सकता हूं. उन्होंने कहा था कि हमारी बातचीत केवल कर्नाटक विधानसभा चुनाव की कुछ सीटों को लेकर थी.
बारसु रिफाइनरी के मुद्दे पर क्या कहा?
महाराष्ट्र में बारसु रिफाइनरी परियोजना पर एनसीपी चीफ ने कहा कि किसी भी आगामी परियोजना के बारे में हमारा विचार महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन यह स्थानीय लोगों और इन परियोजनाओं से प्रभावित लोगों की राय है जिसे सुनने की आवश्यकता है.
उद्योग मंत्री से की बात
बारसु रिफाइनरी के विरोध पर पवार ने कहा कि मैंने उदय सामंत (महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री) से पूछा कि बारसु में प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया गया या नहीं. उन्होंने मुझे बताया कि सरकार ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग नहीं किया. उन्होंने मुझे यह भी बताया कि सरकार वहां केवल मिट्टी परीक्षण कर रही है और भूमि सर्वेक्षण अभी तक शुरू नहीं हुआ है. मैंने उनसे कहा कि सरकार को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और स्थानीय लोगों के साथ इस मुद्दे पर भी चर्चा करनी चाहिए.