मुंबईः एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शक्ति प्रदर्शन के दौरान अपने विधायकों से कहा कि वह निजी तौर पर तय करेंगे कि महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान बीजेपी के खिलाफ वोटिंग करने पर किसी की भी सदस्यता ना जाए. पवार मुंबई में एक फाइव स्टार होटल में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के 'महा विकास आघाडी' के 162 विधायकों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे.


सीधे तौर पर बीजेपी का हवाला देते हुए शरद पवार ने कहा, ''मैं निजी तौर पर जिम्मेदारी लेता हूं कि सदन से आपकी सदस्यता निरस्त नहीं होगी. अवैध तरीके से सत्ता पर कब्जा करने वालों को अब हटना होगा.''


पवार ने कहा, ''गलत सूचनाएं फैलाई जा रही है कि अजित पवार एनसीपी के विधायक दल के नेता हैं, जो सभी (एनसीपी) विधायकों को (शक्ति परीक्षण में) बीजेपी को वोट करने के लिए व्हिप जारी करेंगे.'' एनसीपी प्रमुख ने कहा कि उन्होंने कई संविधान विशेषज्ञों और कानून विशेषज्ञों से विचार- विमर्श किया है और पूर्व के मुद्दों पर भी गौर किया है.


पवार ने कहा, ''मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि अजित पवार जिन्हें उनके (सरकार गठन के लिए बीजेपी से हाथ मिलाने के कारण एनसीपी विधायक दल के नेता) पद से हटा दिया गया है, उनके पास विधायकों को व्हिप जारी करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है.''


शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के विधायकों ने ली कसम, कुछ ऐसा नहीं करेंगे जिससे बीजेपी को फायदा हो


Shiv Sena, NCP और Congress विधायकों ने साथ रहने की कसम खाई, देखिए