मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार ने पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं पर निशाना साधा है. ऐसे नेताओं को उन्होंने कायर करार देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इन्हें इनकी सही स्थिति के बारे में बताएगी. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कई नेताओं ने एनसीपी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है.  


एनसीपी चीफ शरद पवार ने बीजेपी में शामिल होने वाले अपने पूर्व सहयोगियों पर कहा, ‘‘वे कायर हैं. महाराष्ट्र के लोग चुनावों में इस तरह के लोगों को ध्यान में रखेंगे.’’


एनसीपी चीफ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर भी निशाना साधा. सीएम फडणवीस की सांगली और कोल्हापुर यात्रा से पहले शरद पवार ने कहा, ‘‘देवेन्द्र फडणवीस कुछ घंटों के लिए केवल एक बार वहां (बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में) गए और फिर कभी नहीं गए.’’


बता दें कि एनसीपी नेता उदयनराजे भोसले सांसद के रूप में इस्तीफा देकर शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गये थे. इससे पहले भी कई अन्य पार्टी नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. शरद पवार ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर एनडीए सरकार पर निशाना साधा.


यह भी पढ़ें-


2 बार कश्मीर जाने से रोके जा चुके गुलाम नबी ने खटखटाया SC का दरवाजा, परिवार से मिलने की इजाजत मांगी


वायुसेना को मिलना शुरू हुआ स्पाइस 2000 बम, बालाकोट एयर स्ट्राइक में किया गया था इसका इस्तेमाल