Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार (26 अगस्त 2023) को कोल्हापुर में एक जनसभा के बाद मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने भतीजे और राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार के बारे में पूछे गये किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया. उन्होंने पत्रकारों से कहा,' मैं अजित से संबंधित किसी भी सवाल का जवाब नहीं दूंगा.'


इसके बाद पीएम मोदी को लेकर किए गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'उनको सिर्फ अपने लोकसभा चुनावों में जीत के मुद्दे के अलावा किसी और मुद्द पर दिलचस्पी है ही नहीं.'


'ममता बनर्जी निर्दलीय लड़ना चाहती हैं तो कोई बुराई नहीं'
वहीं विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर बोलते हुए उन्होंने कहा, इंडिया गठबंधन में प्रत्येक पार्टी को अपने पार्टी हित के फैसले के आधार पर फैसले लेने का अधिकार है. ममता बनर्जी गठबंधन के इतर चुनाव लड़ने की सोच रही हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा, जो लोग एनसीपी छोड़ना चाहते हैं तो ऐसा करने का उनको पूरा अधिकार है.


स्थायी निकाय चुनाव को लेकर क्या बोले पवार?
एनसीपी चीफ ने राज्य सरकार के महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराए जाने को लेकर कहा कि राज्य सरकार डरती है. उन्होंने कहा, वो डर रहे हैं कि कहीं स्थानीय निकाय चुनाव के परिणाम लोकसभा चुनाव परिणामों को प्रभावति नहीं कर दें. प्रदेश की तमाम स्थितियों पर नजर डालें तो यहां के हालात बहुत ही चिंताजनक हैं. प्रदेश में सत्ता का दुरुपयोग जारी है.


हम महाराष्ट्र के सभी जिलों में जाकर अपनी बात रख रहे हैं, बीजेपी की नीति अपने विचार छोड़ो और हमारे पास आओ की नीति है. इसी नीति के खिलाफ हमारी पार्टी  सभी जिलों में जाकर लोगों से बात कर रही है. हमारे लिए पार्टी संगठन अधिक महत्वपूर्ण है इसलिए हम सिर्फ उस पर ही ध्यान दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Chandrayaan 3: 'गर्व की बात है कि वो हमारे प्रधानमंत्री', चंद्रयान-3 में शामिल महिला वैज्ञानिकों ने पीएम मोदी के लिए क्या कहा