नुंबई: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज से पूरे राज्य का दौरा करने जा रहे हैं. यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब एनसीपी के कई नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. पवार अपनी यात्रा के पहले चरण में दस जिलों- सोलापुर, उस्मानाबाद, बीड, लातूर, हिंगोली, परभणी, जालना, औरंगाबाद, अहमदनगर और सतारा में जायेंगे. पवार आज सोलापुर और उस्मानाबाद में रहेंगे.


यात्रा की घोषणा ऐसे समय में की गई जबकि पार्टी के कई प्रमुख नेता सत्ताधारी बीजेपी और शिव सेना में जा चुके हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता और छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज उदयनराजे भोसले शनिवार को बीजेपी के खेमे में शामिल हो गए. सतारा के सांसद भी अपनी लोकसभा सदस्यता छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए.एनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के पूर्व अध्यक्ष भास्कर जाधव भी शुक्रवार को शिव सेना में शामिल हो गए थे.


पार्टी के एक नेता ने बताया कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए पवार का दौरा महत्वपूर्ण है. पार्टी के प्रति निष्ठावान बने हुए जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ उनके संवाद से उनका मनोबल बढ़ेगा. इससे पहले पवार ने बीते लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में करीब 80 रैलियों को संबोधित किया था.


एनसीपी को चार लोकसभा सीटों पर जीत मिली, इतनी ही सीटें उसे 2014 में भी मिली थीं. एनसीपी आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी और कुछ अन्य दलों के साथ मिलकर लड़ रही है. इससे पहले 2014 में हुए विधानसभा चुनावों में एनसीपी को राज्य की कुल 288 सीटों में 41 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.


चुनावी 'घड़ी' में शरद पवार का साथ क्यों छोड़ रहे हैं उनके खासमखास?


गुजरात: PM मोदी के जन्मदिन पर सूरत में काटा जाएगा 7 हजार किलो का 700 फुट लंबा केक


नरेंद्र मोदी को मिला जन्मदिन का शानदार तोहफ़ा: 10 लाख रुपए लगी मां से आशीर्वाद लेने वाली तस्वीर की बोली