(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Comment On Ram: ‘कभी-कभी गलती हो जाती है’, भगवान राम पर विवादित कमेंट करने वाले NCP नेता जितेंद्र आव्हाड ने मांगी माफी
NCP Leader Jitendra Awhad On Ram: एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने भगवान राम को लेकर दिए अपने बयान पर माफी मांगी है. इसके पहले उनके खिलाफ महाराष्ट्र में एफआइआर दर्ज कर ली गई है.
NCP Leader Jitendra Awhad Comment On Ram: शरद पवार गुट के एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने भगवान राम को लेकर दिए अपने विवादित बयान पर माफी मांग ली है. उन्होंने कहा है कि भाषण देने के क्रम में उनसे गलती हो गई.
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश भर में चल रही चर्चा के बीच उन्होंने भगवान राम की जीवन शैली को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिस पर सियासी घमासान मच गया था. बीजेपी नेताओं ने उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया था और उनके खिलाफ महाराष्ट्र में प्राथमिकी ( FIR) भी दर्ज की गई है.
" कभी-कभी गलती हो जाती है"
बयान को लेकर वह लगातार अपने रुख पर कायम थे, लेकिन अब उन्होंने यू टर्न लिया है. गुरुवार (4 जनवरी) को विवादित बयान के लिए माफी मांगते हुए उन्होंने सफाई दी है. जितेंद्र ने कहा है, "भाषण के समय मैं बोलते चला गया. कभी-कभी गलती हो जाती है... अपने बयान के लिए माफी मांगता हूं."
अजीत पवार गुट के नेताओं में भी नाराजगी
आपको बता दें कि भगवान राम पर जितेंद्र के बयान को लेकर बीजेपी और अजित गुट के नेताओं में भी नाराजगी है. अजिट गुट की एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने मुंबई में आव्हाड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.
बयान पर अड़े थे
एनसीपी नेता ने पहले अपने बयान को लेकर अड़ियल रुख अख्तियार किया था. राम के खाने की शैली को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अपने बयान पर कायम हैं और जो कुछ भी कहा है उस पर अड़े हैं.
" प्रभु श्री रामचंद्र सद्बुद्धि दें"
महाराष्ट्र बीजेपी ने भी एनसीपी नेता के बयान पर पलटवार किया है. पार्टी की राज्य इकाई ने बुधवार (3 जनवरी) को एक्स पर लिखा, 'जितेंद्र आव्हाड आपका सार्वजनिक विरोध! आपने आज भगवान रामचन्द्र को याद किया. आचरण और विचार की तरह ही आपके विचारों में भी राम की अपेक्षा रावण अधिक प्रमुखता से दिखाई देता है. हमें नहीं पता कि हिंदू देवताओं का अपमान करने में उन्हें कौन सी खुशी मिलती है. झूठा और सुविधाजनक इतिहास लिखने की आप लोगों की पुरानी चाल को राम भक्त बर्दाश्त नहीं करेंगे. प्रभु श्री रामचन्द्र आपको अपने चरणों में सद्बुद्धि दें!"
वहीं भगवान राम पर दिए गए विवादित बयान को लेकर बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा कि राजनीति के लिए इस तरह की बयानबाजी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है.