नई दिल्ली: मुंबई में भारी बारिश के बाद जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कल से जारी बारिश से सड़कें हो या  रेलवे ट्रैक्स, हर तरफ पानी भर गया है. बारिश के बाद दीवार गिरने के अलग-अलग हादसों में 28 लोगों की मौत हो गई. इन सबके लिए अब विपक्षी पार्टी एनसीपी ने महाराष्ट्र और बीएमसी चलाने वाली शिवसेना और बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. एनसीपी नेता मजिद मेमन ने कहा है कि भ्रष्टाचार की वजह से हर साल ऐसा हालात बनते हैं.


सालों से यही देख रहे हैं और देखकर दुख भी होता है- मेमन


राज्यसभा सांसद मजिद मेमन ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा है, ‘’सरकार के भ्रष्टाचार की वजह से हर साल ऐसे हालात बनते हैं. सालों से यही देख रहे हैं और देखकर दुख भी होता है.’’ उन्होंने कहा, ‘’पिछले दो दशकों से मुम्बई म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) पर शिवसेना बीजेपी का ही कब्जा है, इसलिए जिम्मेदारी उनकी बनती है.’’



दिल्ली-NCR वालों को गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, तीन से पांच जुलाई के बीच मानसून देगा दस्तक


मौंतों पर शिवसेना का शर्मनाक बयान


वहीं, मुंबई में भारी बारिश के चलते होने वाली मौंतों पर शिवसेना की ओर से शर्मनाक बयान आया है. शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने कहा है, ‘’यह बीएमसी की असफलता नहीं है, यह एक दुर्घटना है. यह भारी बारिश की वजह से हुआ है. मुंबई में कई अवैध बिल्डिंग बनी हैं. बीएमसी का इससे कुछ भी लेना देना नहीं है.’’


बता दें कि मुंबई में बारिश के कारण दीवारें गिरने से 12 घंटे में तीन तीन दीवारें गिरीं और 27 लोगों की मौत हो गई. गौरतलब है कि मुंबई में शिवसेना साल 1996 से यानी 23 साल से सत्ता में है और महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रही है.


यह भी पढ़ें-


‘बैटमेन’ विधायक से पीएम मोदी नाराज़, दो टूक कहा- बेटा सांसद का हो या मंत्री का, ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं


नहीं माने राहुल: नए अध्यक्ष की तलाश शुरू, दो दलित चेहरों की रेस में सुशील कुमार शिंदे सबसे आगे


IN Depth: जायरा का बॉलीवुड को अलविदा, जानें उनकी जिंदगी और करियर से जुड़ा अब तक का सफरनामा

IND Vs BAN: बड़े उलटफेर करने के लिए जाना जाता है बांग्लादेश, भारत के लिए चुनौती आसान नहीं