मलिक बोले-गडकरी कहते हैं क्रिकेट-राजनीति में कुछ भी संभव है लेकिन वो भूल गए कि पवार...
शपथ लेने के 80 घंटे के भीतर देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. अब महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की सरकार बनने जा रही है.
मुंबई: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना उत्साहित है. तीनों पार्टियां बीजेपी पर हमलावर है. महाराष्ट्र के हालिया सियासी घटनाक्रम में बड़े चेहरे के रूप में उभरे नवाब मलिक ने बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर तंज कसा.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''बीजेपी नेता नितिन गडकरी जी कह रहे थे की क्रिकेट और राजनीति में कभी भी और कुछ भी हो सकता है , शायद वे भूल गए थे कि शरद पवार ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) के अध्यक्ष रह चुके हैं. कर दिया ना क्लीन बोल्ड.'' नवाब मलिक ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का इस्तीफा महाराष्ट्र की जनता की जीत है. जय महाराष्ट्र.
बीजेपी नेता @nitin_gadkari जी कह रहे थे की क्रिकेट और राजनीति में कभी भी और कुछ भी हो सकता है , शायद वे भूलगए थे @PawarSpeaks ICC के अध्यक्ष रह चुके हैं , कर दियाना क्लीन बोल्ड ।#MaharashtraPolitics#MaharashtraGovtFormation
— Nawab Malik (@nawabmalikncp) November 26, 2019
बता दें कि 23 नवंबर की सुबह करीब साढ़े सात बजे देवेंद्र फडणवीस ने सभी को चौंकाते हुए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उन्हें एनसीपी के बागी नेता अजित पवार ने साथ दिया था. तब नितिन गडकरी ने फडणवीस को बधाई देते हुए कहा था, ''मैंने पहले कहा था कि क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी हो सकता है, अब आप समझ सकते हैं कि मेरा क्या मतलब था.''
सबसे बड़ा सवाल, अजित पवार ने क्यों दिया इस्तीफा, देवेंद्र फडणवीस ने बताई दिलचस्प वजह
देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना सरकार बनाएगी. सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना के चीफ उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री होंगे, कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरोट और एनसीपी के जयंत पाटिल दोनों उपमुख्यमंत्री होंगे.