थोड़ी देर में होगी शरद पवार और कांग्रेस नेताओं की बैठक, महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर होगा मंथन
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे और के सी वेणुगोपाल शाम पांच बजे शरद पवार से मुलाकात करेंगे.
मुंबई: महाराष्ट्र में राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर दी है. हालांकि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने सरकार गठन की उम्मीदें नहीं छोड़ी है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने कहा है कि शाम पांच बजे शरद पवार की कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक है. बैठक में आगे के कदमों पर चर्चा की जाएगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समर्थन और तीनों दलों (कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना) के विचार-विमर्श के बिना महाराष्ट्र में सरकार नहीं बन सकती. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी को आज शाम साढ़े आठ बजे तक सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए कहा था.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने एनसीपी के विधायकों से मुलाकात के बाद कहा कि एनसीपी ने राज्य में चल रहे राजनीतिक संकट को समाप्त करने के लिए पार्टी प्रमुख शरद पवार को ‘वैकल्पिक सरकार’ का गठन करने के लिए अधिकृत किया है. उन्होंने कहा, ‘‘सरकार गठन पर बातचीत के लिए पवार के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया गया है.’’
मलिक ने कहा, ‘‘कांग्रेस के सहयोग के बिना और तीनों दलों (एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना) के बीच विचार विमर्श के बिना सरकार का गठन नहीं हो सकता.’’ उन्होंने कहा, ''कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे और के सी वेणुगोपाल मंगलवार शाम पांच बजे पवार से मुलाकात करेंगे.''
महाराष्ट्र कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रजनी पाटिल ने कहा कि राष्ट्रपति शासन लगने से कोई फर्क नहीं पड़ता. हमारे तीन नेता मुंबई में हैं. दो-दिन में फैसला हो जाएगा. अहम फैसला है इसलिए समय लग रहा है. चट मंगनी पट ब्याह की तर्ज पर फैसला नहीं हो सकता.
मोदी कैबिनेट ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की- सूत्र
गौरतलब है कि राज्य में बीजेपी के बिना सरकार बनाने की शिवसेना की कोशिशों को सोमवार को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब कांग्रेस ने अंतिम समय ने यह कहा कि उसे उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली पार्टी को समर्थन देने से पहले अपने सहयोगी दल एनसीपी से साथ और विचार विमर्श करने की जरूरत है.
पार्टी के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा था एनसीपी और कांग्रेस उनकी पार्टी की अगुवाई वाली सरकार का समर्थन करने के लिए ‘सैद्धांतिक समर्थन’ देने पर सहमत हो गयी हैं लेकिन पार्टी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा तय समयसीमा के पहले इन दलों से समर्थन पत्र नहीं ले सकी.
महाराष्ट्र की राजनीति पर ओवैसी का तंज, कहा- 'पहले निकाह होगा, फिर तय करेंगे बेटी होगी या बेटा'