Supriya Sule On Ajit Pawar: एनसीपी नेता अजित पवार के विपक्ष के नेता पद से मुक्ति वाले बयान पर उनकी बहन और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया दी है. गुरुवार (22 जून) को सुप्रिया सुले ने कहा कि एक बहन होने के नाते वह चाहती है कि उनके भाई की सभी इच्छाएं पूरी हों.


अजित पवार महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर हैं. बुधवार (21 जून) को उन्होंने मुंबई में एनसीपी के 24 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में मांग रखी कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी से उन्हें मुक्त करके पार्टी संगठन में कोई भूमिका सौंपी जाएं.


अजित पवार को लेकर क्या बोलीं सुप्रिया सुले?


एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रिया सुले ने किसी भी प्रकार के मतभेदों की अफवाह को खारिज करते हुए मीडिया से कहा, ''मैं भी चाहती हूं कि अजीत दादा की इच्छाएं पूरी हों. यह संगठन का फैसला होगा कि अजीत दादा को पार्टी में कोई पद दिया जाए या नहीं लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि वह पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं.''


उन्होंने आगे कहा, ''(अजित पवार के कदम से) हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन मिलेगा. उन्हें (एनसीपी का) प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा या नहीं, यह पार्टी पर निर्भर करता है लेकिन एक बहन होने के नाते मैं चाहती हूं कि मेरे भाई की सभी इच्छाएं पूरी हों.''


अजित पवार ने क्या कहा था?


अजित पवार ने बुधवार को कहा कि उन्हें बताया गया है कि नेता प्रतिपक्ष के तौर पर वह सख्त व्यवहार नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में काम करने में उन्हें दिलचस्पी नहीं थी लेकिन एनसीपी विधायकों की मांग पर इस भूमिका को स्वीकार कर लिया था. पार्टी संगठन में पद की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाएगी, उसके साथ पूरा न्याय करेंगे. 


बता दें कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार गिरने के बाद अजित पवार को पिछले वर्ष जुलाई में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था. उससे पहले गठबंधन सरकार में वह उपमुख्यमंत्री के पद पर थे. 


पिछले दिनों एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बेटी सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सौंपी थी जबकि प्रफुल्ल पटेल को दूसरा कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर अन्य राज्यों की जिम्मेदारी दी थी.


यह भी पढ़ें- PM Modi US Visit: नीरो की तरह है मोदी सरकार! दिग्विजय सिंह बोले- 'मणिपुर जल रहा है, पीएम ग्लोबल दर्शन कर रहे'