NCP के माजिद मेमन ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- उनमें जो खूबियां हैं वो विपक्षी नेताओं में नहीं
माजिद मेमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि पीएम मोदी में जो खूबियां हैं वो विपक्षी नेताओं में नहीं हैं.
![NCP के माजिद मेमन ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- उनमें जो खूबियां हैं वो विपक्षी नेताओं में नहीं NCP Majid Memon praised PM Modi said the qualities he has are not in opposition leaders NCP के माजिद मेमन ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- उनमें जो खूबियां हैं वो विपक्षी नेताओं में नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/28/b5bcfcef34390e7b3496fd91811f37c5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता माजिद मेमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि पीएम मोदी में जो खूबियां हैं वो विपक्षी नेताओं में नहीं हैं. एनसीपी नेता ने लिखा कि अगर नरेंद्र मोदी लोगों के मत जीतते हैं और उन्हें दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में भी दिखाया जाता है तो उनमें कुछ गुण या अच्छे काम होंगे जो उन्होंने किए होंगे जो विपक्षी नेताओं को नहीं मिल पा रहे हैं.
हालांकि, यह टिप्पणी बीजेपी और MVA गठबंधन के बीच संबंध नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर होने के बाद आई है. वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने नवाब मलिक और एमवीए को जोड़ने के लिए राज्य में विपक्ष पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि आश्चर्य है कि क्या ईडी बीजेपी का घरेलू नौकर बन गया है.
If Narendra Modi wins people’s mandare and is also shown as world’s most popular leader, there must be some qualities in him or good work he may have done which the opposition leaders are unable to find.
— Majeed Memon (@advmajeedmemon) March 27, 2022
नवाब मलिक और एमवीए को दाऊद इब्राहिम कास्कर के साथ जोड़ने और चुनाव में भगोड़े माफियाओं के नाम का फायदा उठाने के लिए मुख्यमंत्री ने राज्य में विपक्ष पर कड़ी नाराजगी जताई. देवेंद्र फडणवीस की 80 घंटे लंबी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर सुबह शपथ समारोह का प्रयोग सफल होता, तो मलिक और देशमुख भाजपा की गोद में बैठे होते.
ये भी पढ़ें- बंगाल विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, शुवेंदु अधिकारी बोले- 'हमें सिविल ड्रेस पहने पुलिस कर्मी और TMC विधायकों ने मारा'
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेताओं के बीच हाथापाई, शुवेंदु अधिकारी समेत BJP के पांच विधायक सस्पेंड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)