नई दिल्लीः मुम्बई में एनसीपी की बैठक खत्म हो गई है और प्रफुल पटेल ने कहा है कि पॉलियमेंट बोर्ड की बैठक खत्म हो चुकी है. कल दिल्ली में शरद पवार और राहुल गांधी की बैठक हुई है और महाराष्ट्र में संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई है. हालांकि साथी दलों से आखिरी चरण की बातचीत नहीं हुई है.


प्रफुल पटेल ने दावा किया कि महाराष्ट्र में कुल 48 सीट में से महागठबंधन की 35 से ज्यादा सीटें आएंगी. वहीं एनसीपी के सभी नेताओं ने शरद पवार से निवेदन किया है की शरद पवार माढ़ा सीट से लड़े, इस आग्रह को शरद पवार को मानेंगे. इसपर अधिकृत घोषणा होना बाकी है.


प्रफुल पटेल ने मनसे के बारे में कहा कि आज के समय मे राज ठाकरे की भूमिका एनडीए विरोधी है इसलिए इस चुनाव में हमें सहयोग करेंगे ऐसा लग रहा है.


एनसीपी बैठक की 2 मुख्य बातें
पहला- शरद पवार चुनाव लड़ेंगे और माढ़ा सीट से चुनाव लड़ेंगे, इस सीट से पहले भी एक बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. और दूसरा महागठबंधन में मनसे की एंट्री लगभग तय मानी जा रही है और इसे एनसीपी की हरी झंडी मिल गई है. इसके लिए कांग्रेस से बातचीत जारी है. अगर मनसे को साथ लिया गया तो नासिक लोकसभा सीट मनसे को दिया जा सकता है.


वहीं अजित पवार ने कहा कि शरद पवार माढ़ा सीट से लड़ें, यह सभी नेताओं की इच्छा है. राज ठाकरे को महागठबंधन में लेने के विषय में एनसीपी सकारात्मक है और इसपर कांग्रेस से चर्चा होगी. हमारा अनुमान है कि 9 मार्च को आचार संहिता लागू हो जाएगी.


इससे पहले कल दिल्ली में एनसीपी चीफ शरद पवार के घर पर विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, फारूक अब्दुल्ला समेत विपक्षी दलों के कई बड़े नेता मौजूद रहे.


महाराष्ट्र: एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार मढ़ा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे


शरद पवार के घर हुई विपक्ष की बैठक, राहुल गांधी और केजरीवाल भी हुए शामिल