Jitendra Awhad Got Bail: महाराष्ट्र में एनसीपी नेता और विधायक जितेंद्र अव्हाड को जमानत मिल गई है. अदालत ने उन्हें 15 हजार रुपये निजी मुचलके पर बेल मिल गई है. एनसीपी नेता जितेंद्र को कई मामलों में गिरफ्तार किया गया था. उनके ऊपर मारपीट, महिला से अभद्र व्यवहार करने का आरोप है. हालांकि अव्हाड ने इन आरोपों को फर्जी करार दिया था.


कुछ दिन पहले जितेंद्र अव्हाड ने ट्वीट करके अपने इस्तीफे का एलान किया था. उन्होंने कहा था कि पिछले 72 घंटों में उनके खिलाफ दो फर्जी केस लाद दिए गए. मैं अपनी आंखों के सामने लोकतंत्र की हत्या होते हुए नहीं देख सकता, इसलिए उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. जितेंद्र ठाणे के कलवा-मुम्ब्रा इलाके से एनसीपी विधायक हैं. उनके खिलाफ मुम्ब्रा पुलिस स्टेशन में ही महिला के साथ अभद्रता का मामला दर्ज किया गया. इससे पहले वर्तकनगर पुलिस थाने में उनके खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.


क्या है पूरा मामला?


पहला मामला उनके खिलाफ ये रहा कि जितेंद्र आव्हाड ने अपने समर्थकों के साथ जाकर पुणे के मॉल में फिल्म 'हर-हर महादेव' की स्क्रीनिंग रुकवाई थी. आरोप है कि उन्होंने मॉल में जाकर मारपीट भी की थी. एनसीपी विधायक को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि मैं इस मामले में जमानत नहीं मांगूंगा.


दूसरा मामला- जितेंद्र आव्हाड के ख़िलाफ़ ठाणे के मुंब्रा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज हुआ. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जिस दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे में बने फ़्लाइओवर का उद्घाटन करने आये थे, कार्यक्रम पूरा हो जाने के बाद एकनाथ शिंदे वापस अपनी गाड़ी में बैठने जा रहे थे. तभी आव्हाड ने महिला को आपत्तिजनक शब्द कहे थे. महिला ने आरोप लगाया कि अव्हाड की नियत ठीक नहीं थी. पीड़ित महिला बीजेपी कार्यकर्ता बताई गई. घटना रविवार शाम 7 बजे की है.


ये भी पढ़ें: Jitendra Awhad Arrested: एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड गिरफ्तार, फिल्म हर-हर महादेव की रुकवाई थी स्क्रीनिंग