करोड़ों के घोटाले के आरोपी MLA ने पुलिसकर्मी को दी 'गाली', वीडियो वायरल
मुंबई : तीन सौ करोड़ के घोटाले के आरोप में गिरफ्तार एनसीपी के विधायक रमेश कदम का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वो पुलिस को गाली देते और धमकाते हुए दिख रहे हैं. घटना गुरूवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है. उस समय रमेश कदम को भायखला जेल से अस्पताल ले जाने के लिए बाहर लाया गया था.
यह भी पढ़ें : हरियाणा : विधवा महिलाओं पर 'अत्याचार', सरपंच की दबंगई का वीडियो वायरल
पुलिस पार्टी और रमेश कदम पुलिस वैन के इंतजार में खड़े थे
पुलिस पार्टी और रमेश कदम पुलिस वैन के इंतजार में खड़े थे. तभी अचानक से रमेश कदम नाराज हो गये और पुलिस वालों को भला बुरा कहने लगे. वीडियो में रमेश कदम के साथ दिख रहे एपीआई मनोज पवार ने आरोपी विधायक के खिलाफ बदसलूकी की डायरी एंट्री नागपाड़ा पुलिस थाने में कराई है.
यह भी पढ़ें : इलाहाबाद : 'नशीली' कोल्ड ड्रिंक पिलाकर एमटेक की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
मनोज पवार पर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए भी दिख रहे हैं
इसके साथ ही अपने विभाग को इस घटना की लिखित जानकारी दी है. वीडियो में आरोपी विधायक रमेश कदम, मनोज पवार पर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए भी दिख रहे हैं. हालांकि मनोज पवार ने अपनी कंप्लेंट में कहा है कि खुद को बचाने के लिए विधायक जानबूझकर झूठी कहानी गढ़ रहे हैं.