NCP MP Supriya Sule: महाराष्ट्र के पुणे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) की साड़ी में एक उद्घाटन समारोह के दौरान आग लग गई. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, कुछ देर बाद सुप्रिया का बयान आया. उन्‍होंने खुद कहा कि वह सुरक्षित हैं और सभी को चिंता न करने की अपील की.


बता दें कि साड़ी में आग लगने की घटना तब हुई जब सुप्रिया सुले कराटे प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के लिए हिंजावाड़ी में थीं. जहां छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण करते समय सुप्रिया की साड़ी एक टेबल लैंप से टच हो गई और उसने आग पकड़ ली. हालांकि, लोगों को फौरन पता चल गया. और आग तत्‍काल बुझा दी गई. 


'मैं बिल्‍कुल सुरक्षित हूं, घबराहट की कोई बात नहीं'


सुप्रिया सुले की साड़ी में आग लगने के दौरान का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि उनकी साड़ी एक टेबल लैंप को छूते हुए दिखाई दे रही है. आग साड़ी में लगी तो थी, लेकिन उसे वहीं बुझा दिया गया था. इसके बाद सांसद ने खुद घटना के बारे में जानकारी दी. उन्‍होंने बताया, “मैं हिंजेवाड़ी इलाके में कराटे प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर थी, तभी अचानक मेरी साड़ी में आग लग गई. लेकिन आग पर जल्दी काबू पा लिया गया. अब मैं बिल्‍कुल सुरक्षित हूं. इसलिए घबराहट की कोई बात नहीं है.'


सांसद सुप्रिया ने अपने शुभचिंतकों, नागरिकों और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपनी चिंता न करने को कहा. सुले ने बयान में कहा, "आग को समय रहते बुझा लिया गया था."


न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह घटना रविवार, 15 जनवरी को तब हुई जब बारामती की सांसद एक कराटे प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के लिए हिंजावाड़ी में थी. वहीं, वह छत्रपति शिवाजी महाराज की एक छोटी सी मूर्ति पर माल्यार्पण कर रही थीं. तभी उनकी साड़ी में गलती से आग लग गई.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में आतंकियों की गिरफ्तारी पर पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा- 'राइट विंग लीडर को मारना चाहते थे नौशाद और जगजीत, इससे पहले एक आमजन को काटकर मारा'