मुंबई: कल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं. वे ठाकरे परिवार के पहले ऐसे सदस्य होंगे जो सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे. यहां ये बता दें कि उद्धव ठाकरे ने कोई चुनाव नहीं लड़ा है. आदित्य ठाकरे इस परिवार के पहले ऐसे सदस्य हैं जिन्होंने कोई चुनाव लड़ा है. वे वर्ली विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. सूत्रों के मुताबिक एनसीपी के जयंत पाटिल और कांग्रेस बालासाहेब थोराट उपमुख्यमंत्री बनेंगे.
इस बीच एनसीपी नेता नवाल मलिक ने कहा कि शरद पवार साहेब ये कह चुके हैं कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री होंगे और वे इसके लिए तैयार हो गए हैं. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंन कहा, ''शिवसेना सांप्रदायिक राजनीति करने के लिए नहीं बनी थी, वह महाराष्ट्र के लोगों की सेवा करने के लिए अस्तिव में आई थी. बीजेपी से हाथ मिलाने के बाद शिवसेना बर्बाद हो गई.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''हमारा गठबंधन लंबे समय तक चलेगा. ये बीजेपी के अंत की शुरुआत है, बीजेपी बहुत अहंकारी हो चुकी है.'' इससे पहले शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा था कि उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री होंगे. वे इसके लिए तैयार हैं.
गौरतलब है कि आज शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने राज्य के डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने 23 नवंबर को बीजेपी को समर्थन दे दिया था. जिसके बाद उसी दिन देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. लेकिन करीब 80 घंटों के भीतर ही फडणवीस की सरकार गिर गई. अजित पवार के इस्तीफे के बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उधर राज्यपाल ने बीजेपी के विधायक कालिदास कोलंबकर को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई है.
यह भी देखें