महाराष्ट्र: एनसीपी (NCP) प्रवक्ता नवाब मालिक मुंबई में पार्टी के नए अध्यक्ष होंगे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुंबई अध्यक्ष अहीर जोशी ने गुरुवार को शिवसेना ज्वाइन कर ली. इसके बाद यह फैसला लिया गया. अहीर पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना में शामिल हुए.
अब एनसीपी ने इस पोस्ट की जिम्मेदारी नवाब मलिक को दे दी है. वह महाराष्ट्र के पूर्व आवास मंत्री भी रहे चुके हैं. वह 1996, 1999, 2004 में नेहरू नगर (विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र) से और 2009 में मुंबई के अनुशक्ति नगर (विधानसभा क्षेत्र) से महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए. नवाब मलिक का जन्म 20 जून 1959 को दुसवा (उत्तर प्रदेश) में हुआ था. वह 1970 में मुंबई (महारष्ट्र) चले गए. उन्होंने मेहजबीन से शादी की है और 4 बच्चों के पिता हैं.
अहीर जोशी का शिवसेना ज्वाइन करने पर उन्होंने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, ''अहीर के शिवसेना में शामिल होने के फैसले का शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा.''
यह भी देखें