Sharad Pawar Resignation Rejected: महाराष्ट्र की सियासत के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ के पद से इस्तीफे के खिलाफ शुक्रवार (5 मई) को हुई बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है. ये बैठक एनसीपी का अगला अध्यक्ष चुनने के लिए की जा रही है. इस बैठक में नया अध्यक्ष चुनने वाली कमेटी ने शरद पवार के इस्तीफे को अमान्य करार देते हुए फिर से उन्हीं को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है.
इस बारे में एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एलान करते हुए कहा कि साहेब (शरद पवार) का कोई विकल्प नहीं है. कमेटी ने उनके इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है. पार्टी सदस्यों ने पवार को फिर से सर्वसम्मित से पार्टी का नया अध्यक्ष चुन लिया है. हालांकि, एनसीपी चीफ कब तक अपने पद पर बने रहेंगे, इस पर संशय बरकरार है. इस स्थिति में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर एनसीपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा? आइए जानते हैं...
शरद पवार के परिवार से कौन होगा अगला एनसीपी अध्यक्ष
1. शरद पवार: एनसीपी अध्यक्ष पद के सबसे प्रबल दावेदारों में पहला नाम शरद पवार का ही है. ये चौंकाने वाली बात है कि खुद ही अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद शरद पवार फिर से अध्यक्ष पद पर काबिज होंगे. सियासी गलियारों में चर्चा आम है कि भतीजे अजित पवार के बगावती तेवरों को देखते हुए ही एनसीपी चीफ ने ये इस्तीफे का दांव खेला है. दरअसल, शरद पवार के इस्तीफे को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है.
2.अजित पवार: एनसीपी चीफ के भतीजे अजित पवार इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी के समर्थन से 3 दिन के डिप्टी सीएम रहे अजित पवार ने एनसीपी से बगावत कर दी थी. इसके बावजूद माना जा रहा है कि शरद पवार की ओर से अजित को माफ किया चुका है. एनसीपी चीफ की आत्मकथा में भी अजित पवार के इस फैसले को कांग्रेस की ओर से सरकार बनाने में की जा रही आनाकानी की वजह से भावुकता में लिया गया निर्णय बताया गया है. एनसीपी में शरद पवार के बाद अजित दूसरे नंबर के नेता माने जाते हैं.
3. सुप्रिया सुले: एनसीपी चीफ शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले तीन बार की लोकसभा सांसद हैं. 2006 में सुले महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद बनी थी. 2014 में लोकसभा की बारामती सीट से सुप्रिया को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था.
पवार परिवार से इतर कौन हैं उम्मीदवार
1. जयंत पाटिल: जयंत पाटिल का नाम भी अगले एनसीपी अध्यक्ष की रेस में आगे है. शरद पवार के बेहद विश्वसत और करीबी नेताओं में से एक जयंत पाटिल फिलहाल एनपीसी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. अजित पवार के बगावत करने पर शरद पवार ने पाटिल को ही विधायक दल का नेता बनाया था. जयंत पाटिल के पिता राजाराम बापू पाटिल महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे हैं. उन्होंने पिता के निधन के बाद राजनीति में प्रवेश किया.
2. छगन भुजबल: पूर्व शिवसेना नेता छगन भुजबल ने पहले कांग्रेस का दामन थामा. इसके बाद फिर एनसीपी में शामिल हो गए. 1973 में शिवसेना के पार्षद बने और फिर मुंबई के मेयर का पद संभाला. छगन भुजबल भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुके हैं.
3. प्रफुल्ल पटेल: एनसीपी के कोटे से राज्यसभा सांसद बने प्रफुल्ल पटेल को शरद पवार का खास सिपहसालार माना जाता है. प्रफुल्ल पटेल यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
'इस्तीफा नामंजूर', NCP चीफ चुनने वाली कमेटी ने प्रस्ताव पास कर कहा- साहेब का नहीं कोई विकल्प