HD Kumaraswamy On Ajit Pawar Move: बीते दिन रविवार (02 जुलाई) को महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला. विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे अजित पवार अपने चाचा एनसीपी चीफ शरद पवार का साथ छोड़ कई विधायकों के साथ बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए में शामिल हो गए. अब इस पर लगातार राजनीतिक प्रतिक्रिया आ रही हैं.


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने इस घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है, “महाराष्ट्र में कल के चौंकाने वाले घटनाक्रम के बाद, मुझे डर है कि कर्नाटक में अजित पवार के रूप में कौन उभरेगा?”


अजित पवार समेत कई विधायकों पर एनसीपी की कार्रवाई


उधर, राष्ट्रवादी कांगेस पार्टी (एनसीपी) ने अजित पवार समेत कई विधायकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया है. महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा है कि अगर इन नेताओं ने एनसीपी के सिंबल का इस्तेमाल किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने जयंत पाटिल के इस फैसले का समर्थन भी किया है.






क्या कहा शरद पवार ने?


एनसीपी चीफ ने कहा, “उनके निर्णय को हमारा समर्थन रहेगा. हम एक नया संगठन खड़ा करेंगे. कौन गया और किसलिए गया मैं इसकी चिंता नहीं करता क्योंकि ये अब कई बार हो चुका है. राज्य में हमारा संगठन मजबूती के साथ खड़ा है.”


उन्होंने अजित पवार को महत्व न देने की बात भी कही. शरद पवार ने कहा, “एक बार मैं विदेश गया था तब भी कई लोग पार्टी छोड़कर चले गए थे. तब भी मुझे कोई चिंता नहीं थी. अजित पवार का फैसला निजी है और उनकी बातों का अब कोई महत्व नहीं है.”


ये भी पढ़ें: भुजबल-पटेल ने अंधेरे में रखा, अजित ने बिसात बिछाई; 60 साल में पहली बार कैसे मात खा गए शरद पवार?