Sharad Pawar Resigns: शुक्रवार को एनसीपी का नया चीफ चुनने के लिए हुए पार्टी की सेलेक्शन कमेटी ने नाटकीय ढंग से शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया और उन्हें अभी पार्टी अध्यक्ष बने रहने को कहा. इस बीच शरद पवार ने कमेटी के फैसले पर जवाब के लिए कुछ घंटों का वक्त मांगा है.
शरद पवार ने 2 मई को अचानक पार्टी अध्यक्ष पद से अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी थी. उनके फैसले ने सभी को चौंका दिया था. शरद पवार ने एक कमेटी बनाकर उनका उत्तराधिकारी चुनने की सलाह दी थी. इसके बाद पार्टी की सेलेक्शन कमेटी का गठन किया गया. 5 मई (शुक्रवार) को सेलेक्शन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से शरद पवार के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया गया.
पवार हमारे नेता- भुजबल
एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, पवार हमारे नेता है वो निर्णय लेंगे. हमने उन्हें कुछ घंटों का समय दिया है. वो इतने बड़े नेता हैं, उन्हें समय देना चाहिए. इसके बाद वो जो निर्णय लेंगे वो हम आपको बताएंगे.
भुजबल ने कहा, शरद पवार ने अध्यक्ष चुनने के लिए जो कमेटी बनाई, उसने फैसला किया है कि वह ही हमारे अध्यक्ष बने रहेंगे. हमने उनसे कहा कि देश के बड़े मंत्रियों के फोन आ रहे हैं. दूसरे राज्यों के बड़े नेता यहां बैठे हैं. यहां के कार्यकर्ताओं को सुनिए, आपको उनका दिल रखना है.
साहेब का विकल्प नहीं- पटेल
वहीं, प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि साहेब का कोई विकल्प नहीं है लिहाजा कमिटी उनके इस्तीफे को नामंजूर करती है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज पार्टी सदस्यों ने पवार को फिर से सर्वसम्मित से पार्टी का नया अध्यक्ष चुन लिया है. पटेल ने कहा कि कमेटी के फैसले के बारे में पवार साहेब को जानकारी दी गई है.
यह भी पढ़ें
'इस्तीफा नामंजूर', NCP चीफ चुनने वाली कमेटी ने प्रस्ताव पास कर कहा- साहेब का नहीं कोई विकल्प