NCP Session: दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) (एनसीपी) ने बीते दिन यानी रविवार को मंच सजाया था. वहीं, दिल्ली में हुए आयोजित अधिवेशन (Session) की मीटिंग के दौरान ऐसी तस्वीर देखने को मिली जो इस बात को दर्शाती है कि एनसीपी (NCP) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. दरअसल, यहां पार्टी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) की नाराजगी देखने को मिली. 


हुआ ये कि, जब मंच पर अजित पवार को संबोधन के लिए बुलाया गया तो वो उठकर चले गए और वापस नहीं लौटे. अजित के चले जाने के बीच उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. वहीं, पार्टी नेता मंच से माइक पर ये कहते सुनाई पड़े कि वो वॉशरूम (Washroom) गए हैं वापस लौटकर संबोधन करेंगे. लेकिन, अजित वापस नहीं लौटे और इस पूरे घटनाक्रम के बाद एनसीपी में सब कुछ ठीक नहीं होने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया.


सांसद सुप्रिया सुले को अजित पवार को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी


बताया जा रहा है कि, एनसीपी ने रविवार नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 8वां राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें पार्टी सुप्रीम शरद पवार के बाद प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को मंच पर बोलने का मौका दिया. जयंत पाटिल के संबोधन के बाद अजित पवार को मंच पर आमंत्रित किया जिससे वो नाराज हो गए और बीच कार्यक्रम से उठकर चले गए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अजित पवार को अब मनाने की जिम्मेदारी सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) को दी गई.


यह भी पढ़ें.


Chattisgarh: माओवाद प्रभावित जिले में ढाबा चलाती हैं ये महिलाएं, इनकी कहानी हर किसी को करेगी प्रेरित


PM Modi अपने जन्मदिन पर नामीबिया से लाए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे, युद्धस्तर पर हो रही तैयारी