NCP Political Crisis: महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार के शिंदे सरकार को समर्थन देने और फिर राज्य का उपमुख्यमंत्री बनने के बाद उनके समर्थन वाले विधायकों की सटीक संख्या को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. बुधवार (5 जुलाई) को तस्वीर साफ हो सकती है. शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और अजित पवार के खेमे ने बुधवार को अलग-अलग बैठकें बुलाई हैं.
उम्मीद की जा रही है कि इन बैठकों से यह साफ हो जाएगा कि शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के पास कितने-कितने विधायक हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शरद पवार ने दोपहर 1 बजे दक्षिण मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र पर विधायकों, सांसदों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है जबकि अजित पवार का गुट सुबह 11 बजे उपनगरीय बांद्रा स्थित मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट (MET) के परिसर में बैठक करेगा.
1 जुलाई को अजित पवार के साथ आठ एनसीपी विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. दावा किया गया था कि 40 विधायक अजित पवार का समर्थन कर रहे हैं. मंगलवार (4 जुलाई) को अजित पवार खेमे शामिल नेता प्रफुल पटेल ने 40 से ज्यादा विधायकों का समर्थन होने का दावा फिर से किया.
शरद पवार और अजित पवार खेमे के अलग-अलग दावे
शिवसेना-बीजेपी कैबिनेट में डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद अजित पवार ने दावा किया था कि यह एनसीपी की सामूहिक फैसला था. उन्होंने दावा किया था कि उन्हें सभी 53 विधायकों का आशीर्वाद प्राप्त है. हालांकि, शरद पवार वाले समूह ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा था कि अजित पवार को केवल 13 विधायकों का समर्थन प्राप्त है.
288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी के कुल 53 विधायक हैं. दलबदल विरोधी कानून के प्रावधानों का सामना न करना पड़े, इसके लिए अजित पवार को कम से कम 36 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी. अजित पवार के खेमे ने 1 जुलाई को दावा किया था कि 36 विधायकों ने समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं. वहीं, महाराष्ट्र सरकार में शामिल बीजेपी ने अजित पवार के पास 40 से ज्यादा विधायकों का समर्थन होने का अनुमान लगाया है.
अजित पवार के साथ माने जा रहे 3 विधायकों ने मारा यू-टर्न!
शरद पवार के खेमे का दावा है कि महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने वाले अजित पवार समेत 9 एमएलए को छोड़कर अन्य विधायक शरद पवार के प्रति वफादार हैं. विधायक सरोज अहिरे, प्राजक्त तनपुर और सुनील भुसारा के बारे में माना जा रहा था कि वे अजित पवार के साथ हैं लेकिन बाद में उन्होंने शरद पवार से मुलाकात की और अपना समर्थन देने का वादा किया. इससे पहले दिन में एनसीपी प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने दावा किया अजित पवार को केवल 13 विधायकों का समर्थन प्राप्त है.
शरद पवार वाली मीटिंग में किसे बुलाया गया है?
महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल ने मीडिया से कहा कि सभी विधायक उनके (शरद पवार के नेतृत्व वाले समूह) साथ हैं और इस बारे में कल (5 जुलाई) पता चल जाएगा. पाटिल ने बताया कि सभी पदाधिकारियों, एनसीपी के फ्रंटल सेल के प्रमुखों, जिलाध्यक्षों, तालुका स्तर पर कार्यकर्ताओं, विधायकों और एमएलसी और सांसदों को बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Election: राजस्थान को लेकर कांग्रेस ने 6 जुलाई को दिल्ली में बुलाई अहम बैठक, सभी प्रमुख नेता रहेंगे मौजूद