एक तरफ नरेंद्र मोदी देते गारंटी तो दूसरी ओर आत्महत्या कर रहा कोई न कोई किसान- शरद पवार का PM पर प्रहार
Sharad Pawar On Farmers Suicide: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले किसानों के मुद्दों को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है.
Sharad Pawar Attack On PM Modi: न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समेत तमाम मुद्दों को लेकर हरियाणा-पंजाब की सीमा पर किसानों का आंदोलन चल रहा है. इसको लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. इसी क्रम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के संस्थापक शरद पवार ने बुधवार (21 फरवरी) को किसानों के मुद्दों और उनकी आत्महत्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है.
उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों को तरह-तरह की ‘‘गारंटी’’ दे रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ किसान बढ़ते कर्ज के कारण आत्महत्या कर रहे हैं. पुणे जिले में महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री दिलीप वलसे पाटिल के गृह क्षेत्र अंबेगांव तहसील के मंचर में एक सम्मेलन में एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री पवार ने कृषि क्षेत्र की एक गंभीर तस्वीर पेश की.
‘कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं मिलती सही कीमत’
उन्होंने कहा, 'आज, देश में किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वे कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें अपने उत्पादों के लिए लाभकारी मूल्य नहीं मिलता है. अगर लागत अधिक है और उत्पादन कम है, तो इससे किसान कर्ज में डूब जाते हैं और इसके कारण किसान अतिवादी कदम उठा रहे हैं. ऐसी स्थिति इस समय देश में बनी हुई है.''
‘मोदी सरकार की गांरटी के बाद भी नहीं रुक रही आत्महत्या’
राज्यसभा सदस्य पवार ने कहा कि अखबार और टेलीविजन चैनल विज्ञापनों से भरे हुए हैं, जहां प्रधानमंत्री किसानों को उनकी उपज के लिए अच्छी कीमत जैसी विभिन्न 'गारंटी' की पेशकश करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने केंद्र की आलोचना करते हुए कहा, 'एक तरफ, 'मोदी की गारंटी' है, लेकिन दूसरी तरफ, कहीं न कहीं कोई (किसान) आत्महत्या कर रहा है.'
ये भी पढ़ें: किसानों में 2 फाड़ होने से आंदोलन को हो रहा नुकसान? देखिए, क्या आया BKU नेता राकेश टिकैत का जवाब