NCP Leader Chhagan Bhujbal: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है. सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी प्रमुख शरद पवार ने एनसीपी के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर यह घोषणा की है.
एनसीपी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल ने शनिवार (10 जून) को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अजित पवार की मौजूदगी में यह बड़ा फैसला हुआ है, उनकी नाराजगी का सवाल नहीं उठता. पाटिल ने कहा कि अजित पवार के पास पहले से बड़ी जिम्मेदारी है. वह नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वहीं, सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र के अलावा पंजाब और हरियाणा का भी जिम्मा है. इसके अलावा पार्टी प्रमुख शरद पवार को धमकी देने वाले शरद पिपलकर पर अभी तक कोई करवाई नहीं हुई है.
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर हुआ फैसला
सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल का बयान आया है. भुजबल ने कहा कि "इन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है ताकि चुनाव का काम और राज्यसभा और लोकसभा का काम बांटा जा सके. चुनाव नजदीक होने के कारण उनके कंधों पर ज्यादा जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह 2024 के लोकसभा चुनाव के काम को संभालने के लिए लिया गया फैसला है."
सुप्रिया सुले की जिम्मेदारी
बता दें कि 10 जून को पार्टी के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर संगठन के नए पदाधिकारियों के नाम का ऐलान किया गया. सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष के साथ ही महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, महिला, युवा और लोकसभा समन्वय की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष के साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान और गोवा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि सुनील तटकरे को एनसीपी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. इसके साथ ही उन्हें ओडिशा, पश्चिम बंगाल, किसान और अल्पसंख्यक विभाग का जिम्मा सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Ordinance: 'जब आर्टिकल 370 हटा था, तब कहां थे अरविंद केजरीवाल', उमर अब्दुल्ला बोले- अब मांग रहे हमसे समर्थन