'ममता बनर्जी इस्तीफा दें और बिना पद के यहां आएं, तब समझ आएगा महिलाओं का दर्द,' संदेशखाली पहुंचकर बोलीं NCW चीफ
Sandeshkhali Issue: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा मे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर संदेशखाली मामले को लेकर निशाना साधा है.
Rekha Sharma On Sandeshkhali Issue: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में जारी तनाव के बीच सोमवार (19 फरवरी) को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने वहां का दौरा किया. इसके बाद एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा.
रेखा शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए यहां तक कहा, ''मुझे लगता है उनको (ममता बनर्जी) रिजाइन कर देना चाहिए और बिना एक पोस्ट के अगर वो यहां आएं तो महिलाओं का दर्द समझ पाएंगी. इससे पहले मैंने इतना दर्द कहीं नहीं देखा.''
#WATCH | West Bengal: After visiting Sandeshkhali, NCW Chairperson Rekha Sharma says, "She (Mamata Banerjee) should resign and come here without any post, only then she will understand the pain of the women here..." pic.twitter.com/Vt3DDYquvR
— ANI (@ANI) February 19, 2024
ममता सरकार पर लगाया महिलाओं की आवाज दबाने का आरोप
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पश्चिम बंगाल सरकार पर महिलाओं की आवाज दबाने का आरोप लगाया. रेखा शर्मा ने कहा कि हिंसा प्रभावित इलाके में उनका दौरा महिलाओं में आत्मविश्वास जगाने के लिए था ताकि वे बाहर आएं और अपने मन की बात कहना शुरू करें.
'दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए'
रेखा शर्मा ने मीडिया से कहा, ''मैं महिलाओं की बातें सुनने के लिए पूरे दिन संदेशखाली में हूं, लेकिन दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. एक बार (शाहजहां) शेख गिरफ्तार हो जाए, तो मुझे विश्वास है कि अधिक संख्या में महिलाएं अपनी शिकायतों के साथ बाहर आएंगी. हमें उनमें विश्वास जगाना होगा. मैं पुलिस से बात करूंगी.''
क्यों है संदेशखाली में तनाव?
बता दें कि उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने टीएमसी के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन कब्जाने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. राशन घोटाले के सिलसिले में पांच जनवरी को शेख के परिसर पर छापेमारी करने गए ईडी के अधिकारियों पर भीड़ ने हमला कर दिया था, जिसके बाद से टीएमसी नेता फरार है.
पिछले सप्ताह आयोग की दो सदस्यीय टीम ने क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके बाद रेखा शर्मा संदेशखाली के दौरा पर पहुंची हैं.
(भाषा इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- अखिलेश, मायावती या PM मोदी, किसको चुनाव में चोट पहुंचाएंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, क्या है यूपी में उनके वोटों का गणित