Modi 3.0 Cabinet: अभी सिर्फ 48 घंटे की ही हुई मोदी सरकार और खटपट शुरू, जानें NDA का कौन-कौन सा पार्टनर BJP से खफा-खफा
Modi 3.0 Cabinet: मोदी मंत्रिमंडल में अजित पवार और एकनाथ शिंदे की पार्टी को पसंदीदा ओहदा नहीं मिलने के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है.
Modi 3.0 Cabinet: मोदी सरकार को सत्ता में आए अभी सिर्फ दो दिन ही हुए हैं, लेकिन सरकार में शामिल दलों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. मोदी कैबिनेट 3.0 में जगह नहीं मिलने पर अब NDA दलों के नेताओं की नाराजगी सामने आने लगी हैं. अजित गुट की एनसीपी से लेकर शिंदे गुट की शिवसेना के बाद अब झारखंड की पार्टी ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है.
दरअसल, झारखंड में बीजेपी की सहयोगी आजसू ने मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिलने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. गिरिडीह लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए चंद्रप्रकाश चौधरी नाराज हैं. आजसू सांसद ने मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिलने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि सभी दलों को उचित प्रतिनिधित्व देने की बात कही गई थी, लेकिन आजसू पार्टी को नजरअंदाज कर दिया गया. हालांकि, अबतक आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
मोदी 3.0 मंत्रिमंडल को लेकर अजित पवार गुट नाराज
इससे पहले अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने से इनकार कर दिया था. उन्होंने तर्क दिया था एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं, लेकिन उन्हें मोदी सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का ऑफर दिया गया था. बता दें कि अजित पवार की एनसीपी ने एक सीट पर जीत मिली है.
महाराष्ट्र में सियासी बयानबाजी हुई तेज
सूत्रों की मानें तो मोदी मंत्रिमंडल में अजित और एकनाथ शिंदे की पार्टी को पसंदीदा ओहदा नहीं मिलने के बाद महाराष्ट्र के राजनीति में सियासी हलचल तेज हो गई है. शिंदे गुट की शिवसेना और अजित गुट की एनसीपी मोदी सरकार से नाराज हैं.
एकनाथ शिंदे की पार्टी ने महाराष्ट्र के सात लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है, लेकिन उनकी पार्टी के एक नेता को मंत्री तो बनाया गया, मगर कैबिनेट मंत्री का ओहदा नहीं मिला है. शिवसेना श्रीरंग बारणे ने कहा कि एनडीए में जिस दल को चार या पांच सीटें मिली हैं, उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, लेकिन महाराष्ट्र हमें एक भी कैबिनेट पद नहीं दिया गया.