Lok Sabha Election 2024: बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर चुकी है. इसी बीच बुधवार (2 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के 48 सांसदों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सांसदों से कहा कि वो अपने एरिया में कॉल सेंटर लगवाएं. इसके जरिए सरकार और खुद के कामों को लोगों तक पहुंचाए.
एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने बताया कि मीटिंग के दौरान पीएम मोदी ने सांसदों से कहा, ''वो प्रोफेशनल सोशल मीडिया एक्सपर्ट को हायर करें ताकि विपक्षी दल और उम्मीदवारों के फैलाए जा रहे भ्रम को दूर किया जा सके.'' पीएम मोदी ने कहा कि अब से लेकर चुनाव तक अपने लोकसभा क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा वक्त लोगों के बीच बिताएं.
पीएम मोदी ने किनके साथ मीटिंग की?
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार, पुडेचरी तथा लक्षद्वीप से आने वाले 48 सांसदों के साथ बैठक की. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने विपक्ष पर किया हमला
सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने मीटिंग के दौरान कहा कि पब्लिक में ज्यादा से ज्यादा सक्रियता बढ़ाने के लिए सांसदों को जमीनी स्तर पर पहुंच बनानी होगी. उन्होंने कहा कि योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक तक तो पहुंचाना ही है, लेकिन उनका फीडबैक भी पता करना है. जिससे लोगों की सोच का अंदाजा भी रहे.
उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष को जातियों की राजनीति करने दीजिए, लेकिन हमारे लिए सिर्फ एक जाति गरीब है. हमको गरीब कल्याण के लिए काम करना है. हमें हर गरीब के लिए काम करना है.
पीएम मोदी लगातार कर रहे हैं बैठक
पीएम मोदी ने सोमवार (31 जुलाई) को एनडीए के सांसदों के साथ मीटिंग के दौरान कहा था कि तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने के उनकी सरकार के फैसले से मुस्लिम महिलाओं में सुरक्षा की भावना बढ़ी है. उन्होंने बीजेपी के नेताओं से आगामी रक्षा बंधन के त्योहार के दौरान अधिक से अधिक मुस्लिम महिलाओं तक पहुंचने को कहा है.
पीएम मोदी ने सोमवार की रात पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के एनडीए के सांसदों की एक बैठक में यह टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने समाज के विभिन्न वर्गों के लिए केंद्र सरकार की विभिन्न विकास पहलों को रेखांकित किया.
बीजेपी ने क्या योजना बनाई है?
बीजेपी ने एनडीए सांसदों को क्षेत्रवार करीब 40 सदस्यों के समूहों में बांटा है. पहली दो बैठकें सोमवार को हुई थीं. इस दौरान पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से से लेकर कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र तक के लगभग 45 एनडीए सांसदों की एक बैठक को भी संबोधित किया था.
उत्तर प्रदेश के सांसदों की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन समाज और देश की सेवा कर रहा है और उसे लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है. उन्होंने इस दौरान कहा कि विपक्षी गठबंधन भले ही अपना नाम यूपीए से बदलकर ‘इंडिया’ कर ले, लेकिन वह भ्रष्टाचार और कुशासन के अपने पापों को धो नहीं पाएगा.
ये भी पढ़ें- INDIA या NDA...किसके साथ हैं? तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR ने साफ किया रुख