NDA Meeting Live: 'एनडीए 1, एनडीए 2 के बाद एनडीए 3 के लिए धन्यवाद', राष्ट्रपति से मिलकर बोले मोदी

NDA Meeting Live Updates: एनडीए को इस बार 293 सीटों के साथ बहुमत मिला है. इस दौरान शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात किया और देश की जनता को धन्यवाद कहा.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 07 Jun 2024 07:50 PM
NDA Meeting Live: एनडीए के नेताओं ने राष्ट्रपति को सौंपा समर्थन पत्र, तस्वीरें आई सामने

एनडीए प्रतिनिधिमंडल ने आज दिन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें एक पत्र सौंपा गया, जिसमें कहा गया कि नरेंद्र मोदी को बीजेपी संसदीय दल का नेता चुना गया है. एनडीए के घटक दलों की ओर से समर्थन पत्र भी राष्ट्रपति को सौंपा गया. 





NDA Meeting Live: एकनाथ शिंदे और जेपी नड्डा की बैठक शुरू

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से वन-टू-वन मीटिंग शुरू हो गई है. जेपी नड्डा के अवास पर एनडीए दलों की मीटिंग शाम 6 बजे से जारी है.

NDA Meeting Live: नीतीश कुमार के साथ जेपी नड्डा की मीटिंग खत्म

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जेपी नड्डा की वन टू वन मीटिंग खत्म हो चुकी है. 20 मिनट तक चली इस मीटिंग में ललन सिंह और संजय झा भी मौजूद थे.

NDA Meeting Live: वन टू वन बैठक से पहले क्या बोल जयंत चौधरी

आरएलडी प्रमुख जयंत सिंह चौधरी ने कहा, "आज हमने एनडीए पार्टी की बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के लिये चुना है. जिस तरह से वह देश के लिए काम कर रहे हैं, हमें भी उसी तरह काम करते रहना है."

NDA Meeting Live: महाराष्ट्र एनडीए के दलों ने क्या मांगे रखीं

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में एनडीए के समर्थक दलों ने केंद्र मंत्री को लेकर अपनी मांग रखी है. सूत्रों के अनुसार शिवसेना ने 2 कैबिनेट मंत्री और 2 राज्य मंत्री की मांग की. एनसीपी (अजीत पवार गुट) ने 1 कैबिनेट और 1 राज्य मंत्री की मांग की. रामदास आठवले की पार्टी आरपीआई ने 1 राज्य मंत्री की मांग की है.

NDA Meeting Live: न टू वन मीटिंग के लिए नड्डा के घर पहुंचे नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वन टू वन मीटिंग के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पहुंच चुके हैं. उनके साथ ललन सिंह और संजय झा भी मौजूद हैं. नई सरकार में जेडीयू का क्या स्वरूप होगा इस पर चर्चा होगी.

NDA Meeting Live: 9 जून को लूंगा शपथ- मोदी

सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहली बार कहा कि 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लूंगा.

NDA Meeting Live: हम भारतवासी बड़े संकटों के बीच तेजी से बढ़ने वाले हैं- नरेंद्र मोदी

राष्ट्रपति से मिलने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा, "दुनिया अनेक संकटों, तनाव और आपदाओं से गुजर रही है... इन सारी समस्याओं के बीच अपने आप को बचाए रखना और बढ़ाते रहना... हम भारतवासी ने इतने बड़े संकट के बीच सबसे तेज गति से बढ़ने वाले हैं."

NDA Meeting Live: एचडी कुमारस्वामी के साथ जेपी नड्डा की बैठक खत्म

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर लगातार मीटिंग का दौर तेज है. एचडी कुमारस्वामी के साथ जेपी नड्डा की बैठक खत्म हो चुकी है. 

NDA Meeting Live: 10 साल के कार्यकाल के दौरान भारत की वैश्विक छवि बनी- मोदी

नरेंद्र मोदी ने कहा, "इन 10 साल के कार्यकाल के दौरान भारत की वैश्विक छवि बनी है... विश्वबंधु के रूप में भारत उभरा है... अब मुझे पक्का विश्वास है कि भारत वैश्विक परिवेश में भी जरूरी होने वाला है."

ये अवसर देने के लिए देशवासियों को धन्यवाद- नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये अवसर देने के लिए देशवासियों को धन्यवाद. पिछले दो टर्म में जिस गति से देश आगे बढ़ा है... समाज के हर क्षेत्र में परिवर्तन साफ दिखाई दे रहा है. 25 करोड़ लोगों का गरीबी से बाहर आना ये हर भारतीय के लिए गर्व की बात है."|

NDA Meeting Live: NDA 3 की शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति ने दिया न्योता

परिवर्तन साफ-साफ नजर आ रहा है. 18 वीं लोकसभा चुनाव में भी हम नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे. एनडीए के सभी साथियों ने मुझे एक बार फिर अपने नेता चुना है. राष्ट्रपति ने मुझे मंत्रिपरिषद सदस्य की सूची के लिए सूचित किया है. NDA 3 की शपथ ग्रहण का राष्ट्रपति ने न्योता दिया दिया."

NDA Meeting Live: देश ने तीसरी बार सेवा करने का अवसर दिया- नरेंद्र मोदी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा, 18वीं लोकसभा युवा ऊर्जा और कुछ कर गुजरने का लोकसभा है. देशवासियों ने एनडीए सरकार को तीसरी बार सेवा करने का अवसर दिया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले मोदी

नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. उन्हें आज एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया. राष्ट्रपति ने नई सरकार बनाने का न्योता दिया.






 

NDA Meeting Live: एनसीपी का एक मंत्री सरकार में हो सकता है शामिल

जेपी नड्डा के घर पर एनसीपी की बैठक खत्म हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक एनसीपी का एक मंत्री सरकार में शामिल हो सकता है.

NDA Meeting Live: राष्ट्रपति भवन पहुंचे नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. आज एनडीए ने नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना है. जिसके बाद शाम से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए के नेताओं का पहुंचना तेज हो गया है. 





NDA Meeting Live: मीटिंग के लिए जेपी नड्डा के घर पहुंच जयंत चौधरी

आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी जेपी नड्डा के घर पहुंच चुके हैं. जहां एनडीए के नेताओं की बैठक चल रही है. इस बैठक में महाराष्ट्र एनडीए के दल मौजूद हैं.

NDA Meeting Live: राष्ट्रपति से मिलने निकले नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति से मिलने जा रहे हैं. 9 जून को मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. आज एनडीए के दलों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया.

NDA Meeting Live: जेपी नड्डा के आवास पर शुरु हुई बैठक

दिल्ली में जेपी नड्डा के आवास पर महाराष्ट्र के एनडीए नेताओं की बैठक शुरू हो चुकी है. वहां अमित शाह, राजनाथ सिंह, प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद हैं.

NDA Meeting Live: जेपी नड्डा आवास पहुंचे अजित पवार

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे हैं. बाकी नेता भी वन टू वन मीटिंग के लिए थोड़ी देर में यहां पहुंचने वाले हैं.

NDA Meeting Live: जेपी नड्डा के घर पर राजनीतिक हलचल तेज

एनडीए के नेता शाम 6 बजे जेपी नड्डा के घर पहुंच सकते हैं. अमित शाह, राजनाथ सिंह, प्रफुल्ल पटेल, फिलहाल जेपी नड्डा के घर हैं. जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह के साथ एनडीए के घटक दल के नेता वन टू वन मीटिंग कर सकते हैं.

NDA Meeting Live: अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पहुंचे

अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पहुंचे हैं. आज ही नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे.

NDA Meeting Live: मेरे जीवन का हर पल बाबासाहेब को समर्पित- नरेंद्र मोदी

संसदीय दल की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "मेरे जीवन का हर पल डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर द्वारा दिए गए भारत के संविधान के महान मूल्यों के प्रति समर्पित है. यह हमारा संविधान ही है, जिससे एक गरीब और पिछड़े परिवार में पैदा हुए मुझ जैसे व्यक्ति को भी राष्ट्रसेवा का अवसर मिला है. ये हमारा संविधान ही है, जिसकी वजह से आज करोड़ों देशवासियों को उम्मीद, सामर्थ्य और गरिमापूर्ण जीवन मिल रहा है."





NDA Meeting Live: मुरली मनोहर जोशी से मिलने पहुंचे नरेंद्र मोदी

एनडीए का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी से मुलाकत करने पहुंचे. उन्हेंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "डॉ. मुरली मनोहर जोशी जी से मुलाकात हुई. जब मैं पार्टी संगठन में काम कर रहा था तो मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. उनकी बुद्धिमत्ता और ज्ञान के लिए पूरे भारत में उनका बहुत सम्मान किया जाता है."





NDA Meeting Live: नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी का आशिर्वाद लिया

एनडीए की ओर संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी से आशीर्वाद लिया. नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "आडवाणी जी के आवास पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया. बीजेपी का प्रत्येक कर्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने के लिए आडवाणी जी के महत्वपूर्ण प्रयासों से प्रेरित हैं."





NDA Meeting Live: शाम 6 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे नरेंद्र मोदी

एनडीए डेलिगेशन की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश करने बाद आज शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे. इससे पहले आज मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया.

NDA Meeting Live: मुरली मनोहर जोशी से मिलने पहुंचे नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे. इससे पहले आज एनडीए का डेलिगेशन राष्ट्रपति से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया.





NDA Meeting Live: एनडीए ने सरकार बनाने का दावा किया पेश

एनडीए डेलिगेशन ने राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सरकार बनाने का दावा पेश किया. अमित शाह, राजनाथ सिंह, नीतीश कुमार, एकनाथ शिंदे सभी राष्ट्रपति भवन पहुंचे.

NDA Meeting Live: लालकृष्ण आडवाणी से मिलने पहुंचे नरेंद्र मोदी

NDA Government Formation: एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है, जिसके बाद वो लालकृष्ण आडवाणी से आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंचे हैं. वहीं एनडीए डेलिगेशन सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन पहुंचा है. संसदीय दल के नेता की तरफ से जेपी नड्डा सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

NDA Meeting Live: चंद्रबाबू नायडू ने मोदी को सम्मानित किया

टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया और उन्हें शॉल ओढ़ायी और उन्हें भगवान की एक तस्वीर भेंट की. इस दौरान एनडीए के सहयोगी दलों के नेता उनके पास आए और उनका अभिवादन किया. नरेंद्र मोदी का भाषण समाप्त हो चुका है. इसमें उन्होंने नई सरकार के एजेंडा से लेकर विपक्ष द्वारा फैलाए गए झूठों पर खुलकर जवाब दिया.


 





NDA Meeting Live: चंद्रबाबू नायडू ने मोदी को सम्मानित किया

टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया और उन्हें शॉल ओढ़ायी और उन्हें भगवान की एक तस्वीर भेंट की. इस दौरान एनडीए के सहयोगी दलों के नेता उनके पास आए और उनका अभिवादन किया. नरेंद्र मोदी का भाषण समाप्त हो चुका है. इसमें उन्होंने नई सरकार के एजेंडा से लेकर विपक्ष द्वारा फैलाए गए झूठों पर खुलकर जवाब दिया.


 

NDA Meeting Live Updates: 'ये उबाल कुछ ज्यादा है...', मोदी ने क्यों कही ये बात?

नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन की तरफ से एनडीए के सहयोगियों के साथ संपर्क करने के दावों को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में मैंने टीवी पर बहुत कुछ देखा और लोगों से पूछा कि ये सब लोग ये बातें कहां से ला रहे हैं. 10 साल से इन्हें ऐसा मौका नहीं मिला है, इसलिए ये उबाल कुछ ज्यादा ही रहेगा. लोगों से मंत्री बनने को कहा गया. आज कल कई लोग सरकार बनाने में लगे हुए हैं. कई लोग मंत्री बनाने में लगे हुए हैं. ये सारे प्रयास निर्थक हैं. इंडिया गठबंधन ने फेक न्यूज में पीएचडी कर लिया है. हमें अफवाहों से दूर रहना है. 

NDA Meeting News: दुनिया का भारत को लेकर नजरिया बदला- मोदी

नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने हर संकट को उस तरह से हैंडल किया, जिस तरह से मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता दी जाती है. लोगों के मन में अब विश्वबंधु का भाव पैदा हुआ है. यूक्रेन संकट से लेकर अफगानिस्तान तक से लोगों को निकाला है. इस क्षमता की वजह से अब निवेश की क्षमता बढ़ने वाली है. उन्होंने कहा कि हमने जी-20 में देखा कि दुनिया का भारत को लेकर नजरिया बदला है. भारत ने दुनिया को जोड़ने में जी-20 से जरिए अच्छा काम किया. 


 

NDA Meeting Live Updates: गरीबों और मध्यम वर्ग को सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता- मोदी

नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीबों और मध्यम वर्ग को सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता रही है. आज मध्यम वर्ग भारत की विकास गाथा में प्रेरक शक्ति बनकर उभरा है. हम अपने लोगों का कल्याण सुनिश्चित करना जारी रखेंगे और सभी को 'जीवन की गुणवत्ता' प्रदान करना जारी रखेंगे.

NDA Meeting Live: एनडीए: नया भारत, विकसित भारत, आकांक्षी भारत है- मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अगर मैं एनडीए और भारत के लोगों की आकांक्षाओं और संकल्पों को एक तरफ रख दूं, तो मैं कहूंगा - एनडीए: नया भारत, विकसित भारत, आकांक्षी भारत है."


 

NDA Meeting Live: एनडीए: नया भारत, विकसित भारत, आकांक्षी भारत है- मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अगर मैं एनडीए और भारत के लोगों की आकांक्षाओं और संकल्पों को एक तरफ रख दूं, तो मैं कहूंगा - एनडीए: नया भारत, विकसित भारत, आकांक्षी भारत है."


 

NDA Meeting Live Updates: 10 साल में भी 100 सीटें नहीं छू पाई कांग्रेस- मोदी

नरेंद्र मोदी ने कहा कि 10 साल बाद भी कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा नहीं छू सकी. 2014, 2019 और 2024 के चुनावों को मिला दें तो कांग्रेस को इतनी सीटें भी नहीं मिलीं जितनी इस चुनाव में बीजेपी को मिलीं. मैं साफ देख रहा हूं कि इंडिया गठबंधन के लोग पहले धीरे-धीरे डूब रहे थे, अब तेज गति से डूबने वाले हैं. 


 

NDA Meeting News: नाम बदलने से इंडिया गठबंधन के घोटाले नहीं भूले लोग- मोदी

नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए को जब भी मौका मिला है, उसने एक स्थिर सरकार के तौर पर देश की सेवा की है. दूसरी ओर इंडिया गठबंधन है, जिसने अपना पुराना यूपीए वाला नाम बदल लिया है. यूपीए की पहचान घोटालों की रही है. नाम बदलने के बाद भी देश उनके घोटालों को नहीं भूला है. इंडिया गठबंधन ने एक व्यक्ति का विरोध किया और जनता ने उसे विपक्ष में बैठा दिया. इंडिया ने भ्रम और झूठ फैलाने का काम किया है. 


 
NDA Meeting Updates: 10 साल का काम बस ट्रेलर- मोदी

नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि देश को एनडीए पर अटूट विश्वास है. लोगों की अब अपेक्षाएं भी बढ़ेगी. 10 साल अब तक जो काम हुआ वो ट्रेलर है. अब हमें और तेजी से काम करना है. लोगों ने हमारे ऊपर विश्वास जताया है. जनता चाहती है कि हम अपने पुराने काम के रिकॉर्ड तोड़ें. 

NDA Meeting Live Updates: अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए विपक्ष ने बनाया हार का माहौल- नरेंद्र मोदी

एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी ने कहा, ''मुझे विश्वास है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों को अगर हम हर पैरामीटर से देखें, तो दुनिया मान रही है कि ये एनडीए की 'महाविजय' है. दो दिन आपने देखा कि कैसे गया, ऐसा लग रहा था जैसे हम हार गए, क्योंकि उन्हें (विपक्ष को) अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसे काल्पनिक वादे करने पड़े. अगर गठबंधन के इतिहास के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह सबसे मजबूत गठबंधन सरकार है. इस जीत को स्वीकार न करने की कोशिश की गई.''


 

NDA Meeting Updates: चुनाव आयोग के काम में डाली गई बाधा- मोदी

नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मैं आशा करता हूं कि अगले पांच साल तक ईवीएम तो नहीं सुनाई देगा. पांच साल बाद जब 2029 में जाएंगे तो फिर हमें शायद ईवीएम को लेकर चर्चा सुनाई दे. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मैंने पहली बार देखा कि चुनाव आयोग के काम में दखल देने के लिए भांति-भांति के तरीके अपनाए गए. सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खटखटाए गए. ऐसा करने वालों की एक ही टोली थी. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भारत को बदनाम करने और चुनाव आयोग को काम करने से रोकने के लिए षडयंत्र रचा गया. 

NDA Meeting News: ईवीएम को लेकर नरेंद्र मोदी ने कसा विपक्ष पर तंज

नरेंद्र मोदी ने कहा कि 4 जून को जब नतीजे आ रहे थे तो उस वक्त मैं व्यस्त था. फिर मेरे पास फोन आना शुरू हुए. मैंने किसी को पूछा कि आंकड़े तो ठीक हैं, लेकिन ये बताओ की ईवीएम ठीक तो है. ये लोग (विपक्ष) तय करके बैठे थे कि भारत के लोगों का विश्वास की लोकतंत्र से उठ जाए. लगातार इन लोगों ने ईवीएम को गाली दी. मुझे लगा था कि चुनावी नतीजों के बाद ईवीएम की विपक्ष अर्थी निकालेगा. मगर 4 जून की शाम होते-होते इनके मुंह पर ताले लग गए. ईवीएम ने इनको चुप कर दिया. ये ताकत है भारत के लोकतंत्र की. 

NDA Meeting News: ईवीएम को लेकर नरेंद्र मोदी ने कसा विपक्ष पर तंज

नरेंद्र मोदी ने कहा कि 4 जून को जब नतीजे आ रहे थे तो उस वक्त मैं व्यस्त था. फिर मेरे पास फोन आना शुरू हुए. मैंने किसी को पूछा कि आंकड़े तो ठीक हैं, लेकिन ये बताओ की ईवीएम ठीक तो है. ये लोग (विपक्ष) तय करके बैठे थे कि भारत के लोगों का विश्वास की लोकतंत्र से उठ जाए. लगातार इन लोगों ने ईवीएम को गाली दी. मुझे लगा था कि चुनावी नतीजों के बाद ईवीएम की विपक्ष अर्थी निकालेगा. मगर 4 जून की शाम होते-होते इनके मुंह पर ताले लग गए. ईवीएम ने इनको चुप कर दिया. ये ताकत है भारत के लोकतंत्र की. 

NDA Meeting: एनडीए की विरासत को हमने सींचा- मोदी

नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए प्रथम राष्ट्र के लिए प्रतिबद्ध समूह है. ये 30 साल की लंबी अवधि के बाद असेंबल हुआ है, लेकिन आज मैं कह सकता हूं कि एनडीए भारत की राजनीतिक व्यवस्था में एक जैविक गठबंधन है. अटल बिहारी वाजपेयी, प्रकाश सिंह बादल, बाला साहेब ठाकरे जैसे महान नेताओं ने जो बीज बोया था. आज भारत की जनता के जरिए एनडीए ने विश्वास को सींचा है और उस बीज को फलदायी बना दिया. हम सभी के पास ऐसे महान नेताओं की विरासत है और हमें इस पर गर्व है. बीते 10 वर्षों में हमने एनडीए की उसी विरासत, उसी मूल्यों को लेकर आगे बढ़ने और देश को आगे ले जाने का प्रयास किया है.

NDA Meeting: आदिवासी और ईसाई समुदाय के राज्यों में भी एनडीए को सेवा का मौका मिला- मोदी

नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे देश में 10 राज्य ऐसे हैं जहां हमारे आदिवासी भाइयों की संख्या निर्णायक रूप से अधिक है, इन 10 राज्यों में से 7 में एनडीए सेवा दे रही है. चाहे गोवा हो या पूर्वोत्तर, जहां ईसाइयों की संख्या निर्णायक रूप से अधिक है, एनडीए को उन राज्यों में भी सेवा करने का अवसर मिला है."


 

NDA Meeting News: अगले 10 साल में क्या करेंगे मोदी? खुद बताया

नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार में हम अगले 10 साल में गुड गवर्नेंस, विकास, क्वालिटी ऑफ लाइफ और सामान्य मानवी के जीवन में से सरकार की दखल को कम करने पर जोर दिया जाएगा. हम विकास, गुड गवर्नेंस, जनता-जनार्दन की भागीदारी का नया अध्याय लिखेंगे. हम सब मिलकर विकसित भारत के सपने को साकार करके रखेंगे. 

NDA Meeting Live Updates: हमारे बीच विश्वास का पुल मजबूत हुआ- मोदी

नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि सभी ने सर्वसम्मति से मुझे एनडीए का नेता चुना है. आप सभी ने मुझे एक नई जिम्मेदारी दी है और मैं आपका बहुत आभारी हूं. जब मैं 2019 में इस सदन में बोल रहा था, तो आप सभी ने मुझे नेता चुना, तब मैंने एक बात पर जोर दिया था, विश्वास. आज जब आप मुझे यह भूमिका दे रहे हैं तो इसका मतलब है कि हमारे बीच विश्वास का पुल मजबूत है. यह रिश्ता विश्वास की मजबूत नींव पर है और यही सबसे बड़ी पूंजी है."

NDA Meeting Updates: जनता ने 22 राज्यों में एनडीए को सेवा का दिया मौका- मोदी

एनडीए के संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, "बहुत कम लोग इस पर चर्चा करते हैं, शायद ये बात उन्हें शोभा नहीं देती. मगर भारत के महान लोकतंत्र की ताकत देखिए- आज जनता ने एनडीए को 22 राज्यों में सरकार बनाने और सेवा करने का मौका दिया है."

NDA Meeting Live: एनडीए का नेता चुना जाना सौभाग्य की बात- नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मुझे एनडीए के नेता के तौर पर सर्वसम्मति से चुनकर आपने जो नया दायित्व दिया है, उसका मैं आभारी हूं. एनडीए का नेता चुना जाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. आपने मुझे फिर ये प्रधानमंत्री का दायित्व सौंपा है. ये हमारे बीच विश्वास को दिखाता है. बता दें कि नरेंद्र मोदी को लोकसभा के नेता, बीजेपी के नेता और एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में चुना गया है. 

NDA Meeting Updates: कार्यकर्ताओं की मेहनत को करता हूं प्रणाम- मोदी

नरेंद्र मोदी ने एनडीए सांसदों और बीजेपी नेताओं को संबोधित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मेरे लिए इतने बड़े समूह को संबोधित करना खुशी की बात है. जो साथी जीतकर आए हैं, वे अभिनंदन के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि इतनी गर्मी में जिस तरह के सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने मेहनत की, मैं उनको प्रणाम करता हूं. 

NDA Meeting Live Updates: करोड़ों देशवासियों की एकमात्र उम्मीद मोदी- चिराग पासवान

चिराग पासवान ने कहा कि मेरे पिता रामविलास पासवान ने कहा था कि मैं उस घर में दीया जलाने चला हूं, जहां सदियों से अंधेरा रहा है. देश और करोड़ों देशवासियों को अंधेरे से बाहर निकालने की एकमात्र उम्मीद आप ही हैं. इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. 

NDA Meeting Live: भारत की जनता को मोदी पर विश्वास- चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि मैं सभी सांसदों का स्वागत करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करता हूं. आपके भीतर की इच्छाशक्ति की वजह से ही एनडीए को प्रचंड जीत मिली है. ये कोई सामान्य बात नहीं है. लगातार तीसरी बार आपके नेतृत्व में जीत मिली है. आपकी वजह से आज हम दुनिया में कहते हैं कि भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है. ये देन आपकी है. भारत की जनता को आप पर विश्वास है. आप ही देश को 2047 तक विकसित बना सकते हैं. मेरी पार्टी आपको एनडीए के संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन देती है. 

NDA Meeting News: विपक्ष ने देश की सेवा नहीं की- नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा कि अभी जो लोग इधर-उधर जीत गए हैं. वो सब लोग अगली बार हारेंगे. ये सब लोग (विपक्ष) बिना मतलब की बात कर रहे हैं. ये लोग कोई काम किए हैं. आज तक उन्होंने कोई काम नहीं किया है. देश की कोई सेवा नहीं की है. इस बार मोदी को जो मौका मिला है, उससे उन लोगों के लिए आगे कोई गुंजाइश नहीं रहेगा. देश और बिहार अब और आगे बढ़ेगा. बचा हुआ काम भी पूरा होगा. 


 

NDA Meeting: नीतीश कुमार ने कहा- बचा हुआ काम अब पूरा करेंगे मोदी

एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन देती है. पीएम मोदी इस बार हर राज्य का जो कुछ भी बचा हुआ काम है, उसे पूरा कर देंगे. हम लोग खुले तौर पर इनके साथ रहेंगे. हम लोग सब दिन इनके साथ रहेंगे. जिस तरह से भी मोदी कहेंगे वैसा ही होगा.

NDA Meeting: नीतीश कुमार ने कहा- बचा हुआ काम अब पूरा करेंगे मोदी

एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन देती है. पीएम मोदी इस बार हर राज्य का जो कुछ भी बचा हुआ काम है, उसे पूरा कर देंगे. हम लोग खुले तौर पर इनके साथ रहेंगे. जिस तरह से भी मोदी कहेंगे वैसा ही होगा.

NDA Meeting News: पीएम मोदी ने 10 सालों में कई पहल की- चंद्रबाबू नायडू

चंद्रबाबू नायडू ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने (आंध्र प्रदेश में) एक बहुत शक्तिशाली सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया और इससे एक बड़ा बदलाव आया. कई नेता आंध्र प्रदेश आए और उन्होंने रैलियों को संबोधित किया. इससे लोगों को विश्वास हुआ कि केंद्र उनके साथ है. राज्य सरकार ने पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में कई पहल की है."

NDA Meeting Updates: चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने नहीं किया आराम- चंद्रबाबू नायडू

एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू कहते हैं, ''हम सभी को बधाई दे रहे हैं क्योंकि हमने शानदार बहुमत हासिल किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया. दिन-रात उन्होंने आराम नहीं किया. उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ समाप्त किया. आंध्र प्रदेश में हमने 3 सार्वजनिक बैठकें और 1 बड़ी रैली की और इससे आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर आया.''

NDA Meeting Updates: चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने नहीं किया आराम- चंद्रबाबू नायडू

एनडीए संसदीय दल की बैठक में टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू कहते हैं, ''हम सभी को बधाई दे रहे हैं क्योंकि हमने शानदार बहुमत हासिल किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया. दिन-रात उन्होंने आराम नहीं किया. उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ समाप्त किया. आंध्र प्रदेश में हमने 3 सार्वजनिक बैठकें और 1 बड़ी रैली की और इससे आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर आया.''

NDA Meeting News: मोदी के नाम का तहेदिल से करता हूं समर्थन- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "लोकसभा चुनाव दोबारा जीतने के लिए मैं सभी को बधाई देता हूं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा के नेता, बीजेपी और एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया है. मैं इसका तहेदिल से समर्थन करता हूं." उन्होंने आगे कहा, "ये प्रस्ताव सिर्फ यहां बैठे लोगों की इच्छा नहीं है. ये देश के 140 करोड़ लोगों का प्रस्ताव है... ये देश की आवाज है कि पीएम मोदी अगले 5 साल तक देश का नेतृत्व करें."

NDA Meeting Live: मजबूरी नहीं, प्रतिबद्धता है ये गठबंधन- राजनाथ सिंह

बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ये गठबंधन हमारी मजबूरी नहीं है, बल्कि हमारी प्रतिबद्धता है. पिछले 10 सालों में मोदी जी के नेतृत्व में देश की दिशा-दशा बदली है. 10 सालों में दुनिया को भी ये मालूम चल चुका है कि भारत विकसित होने के साथ-साथ दुनिया को नेतृत्व क्षमता भी दे सकता है.

NDA Meeting Live Updates: मोदी की नेतृत्व क्षमता से एनडीए परिवार में वृद्धि हुई- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई देना चाहता हूं. आज हम यहां एनडीए का नेता चुनने के लिए आए हैं. मेरा मानना ​​है कि इन सभी पदों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का नाम सबसे उपयुक्त है. उन्होंने कहा कि 1962 के बाद पहली बार कोई नेता तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेगा. हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री हमें मिलने जा रहा है. मोदी की कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता की वजह से हमारे एनडीए परिवार में भी वृद्धि हुई है.

NDA Meeting Live Updates: राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा

बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने एनडीए के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने कहा कि पीएम ने 10 सालों में जो काम किया है, उसकी तारीफ देश और दुनिया दोनों ही जगहों पर हुई है.

NDA Meeting Live Updates: पीएम मोदी को देते हैं हार्दिक बधाई- जेपी नड्डा

एनडीए संसदीय दल की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ''हम प्रधानमंत्री को हार्दिक बधाई देते हैं, जिन्होंने हर पल देश की सेवा में बिताया. यही कारण है कि भारत आज इतिहास रच रहा है और एनडीए लगातार तीसरी बार बहुमत की सरकार बना रही है.”

NDA Meeting Live Updates: नायडू-नीतीश से चर्चा करते दिखे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेंट्रल हॉल में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के साथ चर्चा करते हुए देखा गया. इस दौरान सेंट्रल हॉल में उनके समर्थन में नारे लगाए गए.


 





NDA Meeting Updates: मोदी-मोदी के नारों से गूंजा सेंट्रल हॉल

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाषण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार जताते हुए की. इस दौरान सेंट्रल हॉल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा. नड्डा ने सांसदों के साथ-साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यंमत्रियों का स्वागत किया. 





NDA Meeting News: सेंट्रल हॉल पहुंचे पीएम मोदी, नारेबाजी से हुआ स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेंट्रल हॉल पहुंच गए हैं. उनके साथ जेपी नड्डा भी मौजूद थे. पीएम मोदी का स्वागत तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हुआ. इस दौरान 'स्वागत है भाई स्वागत है' के नारे के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया गया. तमाम सांसदों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. 





NDA Meeting News: गडकरी, गजेंद्र सिंह शेखावत भी पहुंचे

एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए नितिन गडकरी और गजेंद्र सिंह शेखावत भी पहुंच चुके हैं. बैठक के लिए संविधान सदन तैयार हो चुका है. थोड़ी देर में एनडीए सांसदों की बैठक होने वाली है. 





NDA Meeting News: दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे- अनुराग ठाकुर 

बीजेपी नेता और हमीरपुर सीट से सांसद चुने गए अनुराग ठाकुर ने कहा, "मैं हमीरपुर के मतदाताओं का आभारी हूं. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी-एनडीए सरकार बनने जा रही है. आने वाले समय में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे. एनडीए गठबंधन के साथी पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को आगे ले जाएगा."

NDA Meeting Live: राजनाथ सिंह का हुआ स्वागत

एनडीए सांसदों की बैठक का आयोजन संविधान सदन (पुरानी संसद) में हो रहा है. इसमें हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य एनडीए नेता पहुंचे हुए हैं. राजनाथ सिंह को फूल देकर उनका स्वागत किय गया है. 





NDA Meeting Live: राजनाथ सिंह का हुआ स्वागत

एनडीए सांसदों की बैठक का आयोजन संविधान सदन (पुरानी संसद) में हो रहा है. इसमें हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य एनडीए नेता पहुंचे हुए हैं. राजनाथ सिंह को फूल देकर उनका स्वागत किय गया है. 





NDA Meeting News: संविधान सदन में लगा एनडीए सांसदों का जमावड़ा

संविधान सदन में हो रही बैठक में एनडीए सांसद पहुंच चुके हैं. इसमें कई राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम भी हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि ये ऐतिहास है. हम 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाएंगे. 









NDA Meeting Updates: 'रेल मंत्रालय दिया जाना चाहिए'- जेडीयू सांसद

जेडीयू की नवनिर्वाचित सांसद लवली आनंद से पूछा गया कि क्या रेल मंत्रालय उनकी पार्टी को मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, "हां, यह निश्चित रूप से दिया जाना चाहिए, यह हमेशा से होता आया है। बिहार को भी विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए."

NDA Meeting Updates: 'रेल मंत्रालय दिया जाना चाहिए'- जेडीयू सांसद

जेडीयू की नवनिर्वाचित सांसद लवली आनंद से पूछा गया कि क्या रेल मंत्रालय उनकी पार्टी को मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, "हां, यह निश्चित रूप से दिया जाना चाहिए, यह हमेशा से होता आया है। बिहार को भी विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए."

NDA Meeting Live News: अमित शाह से लेकर राजनाथ तक पहुंचे संविधान सदन

संविधान सदन (पुरानी संसद) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और अन्य एनडीए नेता मौजूद हैं. थोड़ी देर में एनडीए सांसदों की बैठक शुरू होगी.





NDA Meeting Live: थोड़ी देर में शुरू होगी एनडीए की बैठक

एनडीए सांसदों की बैठक थोड़ी देर में शुरू होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक होने वाली है. बैठक से पहले का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सांसदों को देखा जा सकता है. इस बैठक का आयोजन संविधान सदन में हो रहा है, जो पुरानी संसद में मौजूद है. 





NDA Meeting Live Updates: हमारा मकसद नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाना- एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रमुख एकनाथ शिंद ने कहा कि आज एनडीए के संसदीय दल की बैठक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज बैठक होगी. विपक्ष जो मोदी हटाओ बोल रहा था, उसे देश ने फेल कर दिया है. हमारा मकसद नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाना है.

NDA Meeting Live: 9 जून को पीएम पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी- जी किशन रेड्डी

बीजेपी नेता जी किशन रेड्डी ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी 9 जून शाम 5 बजे प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरी बार शपथ लेने वाले हैं. आज हम शपथ ग्रहण स्थल को फाइनल करेंगे. एनडीए के सहयोगी आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले हैं. 

NDA Meeting Updates: मांगों पर चर्चा का मंच नहीं, एनडीए की बैठक को लेकर बोले टीडीपी नेता

टीडीपी नेता के रविंद्र कुमार ने पार्टी की मांगों को लेकर जवाब दिया है. उन्होंने कहा, "आज मांगों पर चर्चा का मंच नहीं है लेकिन हम एनडीए का हिस्सा हैं. मांग का सवाल ही नहीं उठता. यह चुनाव पूर्व गठबंधन है. जरूरत पड़ने पर हम केंद्र की मदद लेते थे. इतनी सारी चीजें हैं, यह एक सतत प्रक्रिया है. पहली प्राथमिकता यह है कि आंध्र प्रदेश का पुनर्निर्माण करना होगा क्योंकि यह 25 साल पीछे चला गया है."

NDA Meeting News: एलजेपी ने चिराग पासवान को चुना सदन का नेता

लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) की संसदीय दल की बैठक पूरी हो चुकी है. एलजेपी के सांसदों ने सदन के नेता के तौर पर चिराग पासवान को नियुक्त किया है. एलजेपी नेता शांभवी चौधरी ने कहा कि हमने पूर्ण सहमति से उनको (चिराग पासवान) को नेता चुना है. अब एनडीए की बैठक के लिए हम जा रहे हैं. 

NDA Meeting Updates: रेल मंत्रालय की मांग पक्की है- आनंद मोहन

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू संसदीय बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे गैंगस्टर से नेता बने आनंद मोहन ने कहा, "रेल मंत्रालय की मांग पक्की है. यह बिहार के हिस्से में आया है. पिछड़े बिहार को रेल मंत्रालय चाहिए. सीएम ने पिछले 16 वर्षों में बिहार को 'जंगल-राज' से बाहर निकाला और विकासशील बिहार बनाया है. अगर हमें इसे पंख देना है तो 'विशेष' राज्य की मांग को पूरा करना होगा.'' 

NDA Meeting Updates: मुस्लिम रिजर्वेशन जारी रहेगा- टीडीपी नेता के रविंद्र

टीडीपी नेता के रविंद्र कुमार से जब सवाल हुआ कि क्या आंध्र प्रदेश में मुस्लिम रिजर्वेशन जारी रहेगा. इस पर उन्होंने कहा, "हां, हम उसे जारी रखने वाले हैं. इसमें कोई समस्या नहीं है." उन्होंने आगे कहा, "आज एनडीए की बैठक हो रही है. 5 जून को प्रारंभिक बैठक हुई. आज दूसरी बैठक है. दूसरी बैठक में एनडीए सहयोगियों से कुछ मदद ली जायेगी. उसके बाद एनडीए सांसदों की बैठक भी है. उम्मीद है कि पीएम 9 जून को शपथ लेंगे. इसीलिए, उससे पहले हमें एनडीए नेता का चुनाव करना होगा और राष्ट्रपति को आवश्यक अनुरोध सौंपना होगा. फिर सांसदों की बैठक चलेगी. इसके बाद हम मुद्देवार चर्चा करेंगे."

NDA Meeting News: पांच साल पूरा करेगी एनडीए सरकार- अजीत पवार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP प्रमुख अजित पवार ने कहा है कि एनडीए सरकार पांच साल पूरा करेगी. NDA घटक दलों की मांग पर अजीत पवार ने कहा, "ऐसा कुछ नहीं है... सब ठीक ठाक होने वाला है. 300 के करीब लोग हैं तो टर्म पूरा करेगी ही."

NDA Meeting Live: बिहार को मिले स्पेशल स्टेटस- एलजेपी सांसद

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) संसदीय दल की बैठक पार्टी प्रमुख चिराग पासवान के नेतृत्व में दिल्ली में उनके आवास पर शुरू हुई. बैठक में पांचों सांसद मौजूद हैं. वैशाली संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीतने वाली एलजेपी सांसद वीणा देवी ने कहा कि अभी यहां की बैठक के बाद हम लोग एनडीए की बैठक में शामिल होंगे. बिहार को स्पेशल स्टेसस मिले, यह तो सभी लोग चाहेंगे. एनडीए की बैठक से पहले कहीं न कहीं प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है.


 

NDA Meeting News: टीडीपी-बीजेपी के बीच बनी सहमति 

TDP और BJP के बीच सहमति बनी चुकी है. सूत्रों के मुताबिक TDP के साथ 1 कैबिनेट, 2 राज्य मंत्री और विशेष वित्तीय पैकेज को लेकर सहमति बनी है. 

NDA Meeting Updates: कितने बजे होगी एनडीए की बैठक?

आज सुबह 11 बजे NDA संसदीय दल की बैठक होगी. इसमें पीएम मोदी को संसदीय दल के नेता चुना जाएगा. वह राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.9 जून को शपथ ग्रहण संभव हो सकता है.

NDA Meeting Updates: LJP भी कर रही संसदीय दल की बैठक

चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी-रामविलास) दिल्ली में संसदीय दल की बैठक कर रहे हैं. इसमें वह अपने सांसदों के साथ नई सरकार को लेकर रणनीति बनाएंगे. एलजेपी के पास पांच सांसद हैं.

NDA Meeting: जेडीयू की संसदीय दल की बैठक, भागलपुर सांसद बोले- मंत्री कौन होंगे, ये नहीं बता सकता

दिल्ली में जेडीयू की संसदीय दल की बैठक हो रही है. इसमें हिस्सा लेने पहुंचे जेडीयू नेता और भागलपुर के नवनिर्वाचित सांसद अजय कुमार मंडल ने कहा, "मैं कभी भी पार्टी में कुछ बनने के बारे में नहीं सोचता. मैं पार्टी का सिपाही हूं. नेता ही निर्णय लेंगे. वे जो भी निर्णय लेंगे मैं मानूंगा और जैसा वे कहेंगे वैसा ही करूंगा. मैं नहीं बता सकता कि मंत्री कौन होंगे."

NDA Meeting Live: आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेटस देने की मांग नहीं रखी- टीडीपी नेता

टीडीपी के सीनियर लीडर और पूर्व सांसद रविंद्र कुमार ने एबीपी कहा कि बिना शर्त हम एनडीए को समर्थन दे रहे हैं. हमने आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेटस देने की मांग नहीं रखी है. 

NDA Meeting Live: आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टटेस देने की मांग नहीं रखी- टीडीपी नेता

टीडीपी के सीनियर लीडर और पूर्व सांसद रविंद्र कुमार ने एबीपी कहा कि बिना शर्त हम एनडीए को समर्थन दे रहे हैं. हमने आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेटस देने की मांग नहीं रखी है. 

NDA Meeting Updates: विकास को लेकर पीएम मोदी से बहुत उम्मीदें- एचडी कुमारस्वामी

जेडीएस के निर्वाचित सांसद एचडी कुमारस्वामी एनडीए के सांसदों की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा, "हम सब उनके (पीएम मोदी) साथ हैं. हम सिर्फ एनडीए के साथ हाथ मिला रहे हैं. सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि पूरे देश को विकास को लेकर पीएम मोदी से बहुत उम्मीदें हैं. अभी कई समस्याओं का समाधान करना होगा. हमारी कोई मांग ही नहीं है. देश के लिए स्थिर सरकार की जरूरत है, इसके लिए हम उनसे हाथ मिला रहे हैं." जब उनसे एनडीए के सहयोगियों की मांगों की खबरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''आखिर में हर कोई सहमत होगा.''

NDA Meeting Updates: मोदी के समर्थन में लोजपा- चिराग पासवान

भाजपा की एक अन्य सहयोगी एवं लोजपा (आर) नेता चिराग पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी को उनकी पार्टी का समर्थन बिना शर्त है और उनके नेतृत्व में ही एनडीए ने बहुमत हासिल किया है. पासवान भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह पाने वालों प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं.

NDA Meeting Latest Updates: कब हो सकता है पीएम मोदी का शपथ ग्रहण?

नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर रविवार यानी 9 जून को शपथ ले सकते हैं. हालांकि, इस संबंध में अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

NDA Meeting Latest Updates: कब हो सकता है पीएम मोदी का शपथ ग्रहण?

नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर रविवार यानी 9 जून को शपथ ले सकते हैं. हालांकि, इस संबंध में अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

NDA Meeting Updates: अग्निपथ को लेकर वोटर्स में नाराजगी- केसी त्यागी

जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने अग्निपथ योजना को लेकर कहा, ‘‘मतदाताओं में (अल्पकालिक सेना भर्ती) अग्निपथ योजना को लेकर गुस्सा है। हमारी पार्टी उन कमियों को दूर करना चाहती है.’’

NDA Meeting News: जेडीयू ने उठाई अग्निपथ योजना की समीक्षा की मांग

सरकार गठन के प्रयासों के बीच जेडीयू ने सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना की समीक्षा की मांग उठा दी. अग्निपथ के मुद्दे को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जैसे दल भी जोर-शोर से उठा रहे हैं.

NDA Meeting Updates Live: दिल्ली पहुंचे शिवराज सिंह

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान एनडीए बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने विदिशा में बड़े मार्जिन से जीत हासिल की है.

NDA Meeting Updates: दिल्ली पहुंच गुजरात सीएम

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम हिस्सा ले रहे हैं. एनडीए सांसदों की बैठक संसद से सेंट्रल हॉल में होने वाली है.


 

बैकग्राउंड

NDA Meeting Live: बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की शुक्रवार (7 जून) को बैठक हुई. इस बैठक में एनडीए के सभी नव-निर्वाचित सांसद शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने एनडीए के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरह का काम हुआ है, उसकी तारीफ देश और दुनिया दोनों ही जगह हुई है. 


एनडीए के सभी सहयोगी दलों ने नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन किया. जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा कि वह मोदी के साथ ही रहने वाले हैं. उनके नेतृत्व में ही देश और बिहार का विकास होने वाला है. इसी तरह से टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू भी मोदी को समर्थन देते हुए बोले ही वह एक विजन के साथ आगे बढ़ रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम प्रधानमंत्री को हार्दिक बधाई देते हैं, जिन्होंने हर पल देश की सेवा में बिताया. यही कारण है कि भारत आज इतिहास रच रहा है और एनडीए लगातार तीसरी बार बहुमत के साथ सरकार बना रही है.


नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण रविवार 9 जून को होने वाला है. लोकसभा चुनाव रिजल्ट सामने आ चुके हैं और इस बार भी एनडीए को बहुमत मिला है. इस बार उसे 293 सीटों पर जीत मिली है. हालांकि, बीजेपी को बहुमत हासिल नहीं हुआ है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि नरेंद्र मोदी के एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार जैसे गठबंधन के वरिष्ठ सदस्य राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने वाले हैं. इस दौरान राष्ट्रपति को समर्थन देने वाले सांसदों की सूची सौंपी जाएगी. एनडीए के पास 293 सांसद हैं, जो 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के 272 के आंकड़े से अधिक है.


हालांकि, इस बार बीजेपी के नेतृत्व में बनने वाली सरकार में उसके दो सहयोगियों टीडीपी और जेडीयू की भूमिका सबसे ज्यादा अहम होने वाली है. एनडीए में दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी पार्टी क्रमशः टीडीपी और जेडीयू हैं. टीडीपी के पास 16 और जेडीयू के पास 12 सांसद हैं. एनडीए बैठक से जुड़े सभी अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड में पढ़ सकते हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.