Narendra Modi In NDA Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद एनडीए अपनी सरकार बनाने जा रहा है. आज शुक्रवार (07 जून) को एनडीए के घटक दलों ने नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया. अब रविवार (09 जून) को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह होगा.


इससे पहले दिन में एनडीए की पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में मीटिंग हुई जिसमें गठबंधन के सभी दलों के नेता शामिल हुए, जिसमें बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव रखा और नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुना गया. इस दौरान नरेंद्र मोदी को संविधान की किताब को अपने माथे पर लगाते हुए देखा गया. इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया.


‘संविधान ने मुझ जैसे गरीब को देश की सेवा करने का मौका दिया’


देश के होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मेरे जीवन का हर पल डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर द्वारा दिए गए भारत के संविधान के महान मूल्यों के प्रति समर्पित है. यह हमारा संविधान ही है, जिससे एक गरीब और पिछड़े परिवार में पैदा हुए मुझ जैसे व्यक्ति को भी राष्ट्रसेवा का अवसर मिला है. ये हमारा संविधान ही है, जिसकी वजह से आज करोड़ों देशवासियों को उम्मीद, सामर्थ्य और गरिमापूर्ण जीवन मिल रहा है.”






एनडीए के सदस्यों ने किया नरेंद्र मोदी का स्वागत


गठबंधन का नेता चुन लिए जाने के बाद एनडीए के सदस्यों ने नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत भी किया. सबसे पहले टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण ने माला पहनाकर और तिरुपति बालाजी की तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया. इसके बाद बिहार के सीएम- जेडी(यू) प्रमुख नीतीश कुमार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी- अजित पवार) प्रमुख अजित पवार, लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) प्रमुख चिराग पासवान समेत कई नेताओं ने एनडीए की बैठक खत्म होने के बाद एक-एक करके उनसे मुलाकात कर बधाई दी. नरेंद्र मोदी तीसरे कार्यकाल के लिए रविवार, 9 जून को शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.


ये भी पढ़ें: सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद पहली बार बोले नरेंद्र मोदी- 9 जून को लूंगा शपथ